पेश है ऐड कैम्पेन में इस्तेमाल होने वाले बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाली नई वीडियो सीरीज़

7 मार्च 2018

लॉरेन ट्रैन की कलम से
कॉन्टेंट मार्केटिंग मैनेजर

आज, हम एक नई एजुकेशनल सीरीज़ (इसमें छोटे वीडियो हैं) लॉन्च कर रहे हैं. इसकी मदद से एडवरटाइज़र अपने सर्च ऐड कैम्पेन जिसे स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन के नाम से भी जाना जाता है, को तेजी से ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जान पाएंगे.

इस सीरीज़ में छह वीडियो है. इनकी मदद से एडवरटाइज़र ऐड परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने, ज़्यादा कस्टमर तक पहुंचने और Amazon पर बिक्री बढ़ाने का तरीका जान पाएंगे.

सभी वीडियो अलग-अलग टॉपिक पर हैं. इनमें पिछली परफ़ॉर्मेंस का मूल्यांकन करने के साथ-साथ उसे बेहतर करने के तरीकों के बारे में बताया गया है. जिनमें ये चीज़ें शामिल हैं:

  • क्लिक-थ्रू रेट (CTR) बढ़ाना
  • बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) बेहतर करना
  • इम्प्रेशन बढ़ाना
  • कीवर्ड मैचिंग के प्रकार को ऑप्टिमाइज़ करना
  • रणनीतिक तौर पर ज़रूरी कीवर्ड के लिए बोलियां सेट करना
  • Sponsored Products कैम्पेन को मैन्युअल तौर पर ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ऑटोमेटिक टार्गेटिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना

नीचे दिए गए वीडियो को देखें और जानें की वेंडर और सेलर किस तरह CTR बढ़ा सकते हैं. इसके बाद, हमारी एजुकेशनल वीडियो सीरीज़ देखें और आज से ही अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करना शुरू करें.

एडवरटाइज़िंग कंसोल अकाउंट वाले वेंडर, हमारा YouTube चैनल देखें.

Seller Central अकाउंट वाले सेलर, Sponsored Products में जाकर (साइन-इन ज़रूरी है) Seller University में देखें.