सेलर अकाउंट के लिए बेहतर एडवरटाइज़िंग मैनेजमेंट अनुभव को डिस्कवर करें
23 सितंबर 2020
हिल्ला गेर्शोन,
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर की कलम से
अपनी एडवरटाइज़िंग गतिविधियों के लिए Seller Central का इस्तेमाल करने वाले सेलर को एक अलग अनुभव मिलेगा. सभी एडवरटाइज़िंग मैनेजमेंट-जिनमें स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन, Store और रिपोर्ट शामिल हैं—उनको Seller Central से एडवरटाइज़िंग कंसोल में भेज दिया गया है. इसे Amazon Ads वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है.
हमने इस बारे में आपके फ़ीडबैक पर ध्यान दिया है कि आप कैम्पेन, रिपोर्ट और अकाउंट सेटिंग को कैसे एक्सेस करना चाहते हैं. यह परिवर्तन आपके कैम्पेन के विकल्पों को ज़्यादा अच्छी तरह से दिखाएगा, जिससे आप अपनी मनचाही चीज़ तेज़ी से ढूंढ पाएंगे और बेहतर तरीके से एडवरटाइज़ कर पाएंगे. इस परिवर्तन के साथ पेश की गई नई सुविधाओं का ओवरव्यू.
ज़्यादा आसान नेविगेशन
एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करने पर बाईं ओर एक नेविगेशन मेनू दिखता है. मेनू आइकन पर होवर करें. इसकी मदद से, आप अपने कैम्पेन, Stores, रिपोर्ट और बल्क ऑपरेशन को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं. आपका बिलिंग और पेमेंट का तरीका भी अब एक ही केंद्रीय जगह पर उपलब्ध है.


नोटिफ़िकेशन और सपोर्ट की नई सुविधाएं
एडवरटाइज़िंग कंसोल में, आपके पास अनोखी सुविधाओं का एक्सेस होगा. इनमें सक्रिय कैम्पेन के लिए रियल-टाइम में नोटिफ़िकेशन, एडवरटाइज़र के लिए बताई गई लोकेशन पर खास तरह का सपोर्ट और क्षेत्र के अंदर अपने किसी भी अकाउंट के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा शामिल है.



आपको ये बातें पता होनी चाहिए
- सिर्फ़ एडवरटाइज़िंग मैनेजमेंट, जिसमें स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन, Stores, एडवरटाइज़िंग रिपोर्ट, पेमेंट सेटिंग और बिलिंग शामिल है उनको एडवरटाइज़िंग कंसोल में भेज दिया गया है. Seller Central और एडवरटाइज़िंग कंसोल दोनों में आपकी सभी सेटिंग और जानकारी पहले जैसी ही है.
- Seller Central में दिए मेनू से आप आसानी से एडवरटाइज़िंग कंसोल को एक्सेस कर सकते हैं और एडवरटाइज़िंग कंसोल से किसी भी समय वापस Seller Central में नेविगेशन कर सकते हैं.
- आपकी साइन-इन जानकारी वही रहती है—किसी अलग अकाउंट की ज़रूरत नहीं होती है.
- एडवरटाइज़िंग एक्सपर्ट से सपोर्ट पाने के लिए आपके पास एक दी गई लोकेशन है. एडवरटाइज़िंग के मामले Seller Central और एडवरटाइज़िंग कंसोल दोनों में विज़िबल होंगे.
क्या आप अभी तक एडवरटाइज़िंग नहीं कर रहे हैं? शुरू करने के लिए रजिस्टर करें.