Amazon पर स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन को और ज़्यादा प्रभावी बनाने के 5 तरीके

06 जुलाई, 2021

लॉरेन ट्रान की पेशकश
कॉन्टेंट मार्केटिंग मैनेजर

पहले से कहीं ज़्यादा ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों की वजह से, अब ब्रैंड के लिए कस्टमर के लिए डिजिटल अनुभव को बढ़ाने में कुछ समय और ताकत लगाने का एक अच्छा समय है. Amazon पर स्पॉन्सर्ड ऐड में निवेश करना, कस्टमर तक अपना ब्रैंड पहुंचाने और खरीदारी का फ़ैसला लेने में उनकी मदद करने के लिए बहुत अच्छी रणनीति है. लेकिन कस्टमर के साथ रिश्ता यहीं तक खत्म नहीं होता. Amazon पर खरीदारी के लिए प्रोडक्ट डिटेल पेज आपके डिजिटल स्टोरफ़्रंट हैं. और आपके जैसा ब्रैंड, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए थोड़ा सा ऑनलाइन हाउसकीपिंग कर सकता है और स्पॉन्सर्ड ऐड में आपके निवेश का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाना जारी रख सकता है.

आपके प्रोडक्ट के जानकारी और डीटेल पेज की क्वालिटी सुधारने से आपकी एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस और बिक्री के नतीजों पर सीधा असर पड़ सकता है. कुछ प्रमुख क्षेत्रों में सुधार करके, कस्टमर के पास आपके ऐड पहुंचाने, आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज तक पहुंचने के बाद उन्हें एंगेज करने में मदद कर सकते हैं और यह पक्का कर सकते हैं कि उनका अनुभव पॉज़िटिव हो और उनके पास खरीदारी का फ़ैसला लेने के लिए सही जानकारी है.

Amazon पर पस्पॉन्सर्ड ऐड के ज़रिए कस्टमर से अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए यहां पांच ज़रूरी कदम दिए गए हैं:

1. अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर एक अच्छा शीर्षक जोड़ें

सही शीर्षक से बहुत असर पड़ सकता है. यही ऑडियंस का ध्यान आकर्षित कर सकता है, उन्हें खुश कर सकता है और उन्हें प्रेरित कर सकता है. याद रखें कि आपके ऐड में दिखाए गए प्रोडक्ट पर क्लिक करने वाले खरीदारों को प्रोडक्ट जानकारी पेज पर लाया जाएगा और एक अच्छा पेज उस क्लिक को बिक्री में बदलने में मदद कर सकता है. इसलिए सबसे ज़्यादा संबंधित कीवर्ड और जानकारी वाले सटीक, डिस्क्रिप्टिव शीर्षक के साथ अपने प्रोडक्ट कॉन्टेंट को बेहतर बनाएं.

2. कस्टमर रेटिंग और रिव्यू पर नज़र रखें

Amazon ने यूज़र रिव्यू की सुविधा इसलिए शुरू की थी, ताकि कस्टमर को पहले रखा जा सके. आज, कई खरीदार खरीदारी से जुड़े फ़ैसले लेने लिए इन रिव्यू पर भरोसा करते हैं. ये स्टार रेटिंग और कस्टमर रिव्यू Amazon खरीदारों के लिए मददगार हो सकती हैं, क्योंकि वे आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट के साथ विश्वसनीयता और भरोसा बनाने में मदद करते हैं. ये टूल खरीदारों को यह विश्वास दिला सकते हैं कि कोई प्रोडक्ट दूसरे Amazon खरीदारों की प्रतिक्रिया के आधार पर उनकी ज़रूरत के हिसाब से बिल्कुल सही है. कोशिश करें की आपके ऐड वाले प्रोडक्ट की रेटिंग 3.5 स्टार या इससे ज़्यादा हो और उस पर कम से कम 15 कस्टमर रेटिंग हों.

3. हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज और वीडियो दिखाएं

जिस तरह एक सुंदर विंडो डिस्प्ले सड़क पर राहगीर को रोक सकता है, आपके पेजों की सुंदर इमेज खरीदारी के अनुभव को बढ़ा सकती हैं. इस तरह की इमेज सिर्फ़ कस्टमर की शॉपिंग जर्नी को बेहतर नहीं बनाती हैं - वे किसी प्रोडक्ट के बारे में मददगार इनसाइट भी दे सकती हैं. अपने प्रोडक्ट को हाइलाइट करने और उसके इस्तेमाल के बारे में बताने के लिए कई प्रोफ़ेशनल, हाई रिज़ॉल्यूशन इमेज जोड़ें. इस सेक्शन का इस्तेमाल अतिरिक्त व्यू और एंगल, मुख्य विशेषताएं और यहां तक कि वीडियो दिखाने के लिए करें.

4. प्रोडक्ट के बारे में सुंदर जानकारी और बुलेट जोड़ें

कस्टमर से एंगेज करने के लिए आपके शब्द अहम भूमिका निभा सकते हैं. प्रोडक्ट की प्रमुख सुविधाओं और वारंटी की जानकारी के साथ एक प्रोडक्ट के बारे में संबंधित और मददगार जानकारी दें. कस्टमर के लिए फ़ायदे, प्रोडक्ट का इस्तेमाल और कम्पैटिबिलिटी की जानकारी के साथ कम से कम पांच बुलेट पॉइंट शामिल करें. मुख्य डिस्क्रिप्टिव फ़ीचर जैसे कि साइज़, रंग और साइज़ पैक शेयर करना न भूलें.

5. प्रोडक्ट को स्टॉक में रखें

आप ऐसा प्रोडक्ट नहीं बेच सकते जो आपके पास नहीं है. स्टॉक में प्रोडक्ट रखने से आप पॉज़िटिव कस्टमर अनुभव दे पाते हैं और बिक्री के नुकसान से बच सकते हैं. आपका प्रोडक्ट जानकारी पेज कस्टमर को बताता है कि आपका आइटम खरीदने के लिए उपलब्ध है या नहीं. अगर इन्वेंट्री कम है, तो यह स्टॉक में प्रोडक्ट की संख्या बताता है. अगर इन्वेंट्री स्टॉक से बाहर है, तो ऐड रुक जाएंगे.

अब जब आपने Amazon पर स्पॉन्सर्ड ऐड में निवेश कर लिया है, तो आप अपने प्रोडक्ट पेज को बेहतर बनाने के लिए थोड़ा समय भी लगा सकते हैं और इसे अपने और कस्टमर के लिए सुंदर बना सकते हैं.