2022 Amazon Ads पार्टनर अवार्ड देखना और 2021 के विजेताओं से मिलना
11 अप्रैल 2022
Amazon Ads पार्टनर अवार्ड, ऐसा प्रोग्राम है जो हमारे पार्टनर की ओर से अपने क्लाइंट को डिलीवर किए जाने वाले क्रिएटिव काम के लिए उन्हें सम्मानित और स्पॉटलाइट करता है, साथ ही जश्न मनाने का मौका भी देता है. आगे की सोच रखने वाले कैम्पेन का सम्मान करते हुए, पार्टनर अवार्ड, Amazon Ads सोल्यूशन के हमारे पूरे सुइट में पार्टनर की रणनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी महारत को हाइलाइट करते हैं. यह एजेंसी और सोल्यूशन प्रोवाइडर के लिए यह दिखाने का एक मौका है कि उनकी एडवरटाइज़िंग सबसे बेहतरीन करके क्या प्राप्त किया जा सकता है.
2021 में, Amazon Ads ने Amazon Ads Partner Network में रजिस्टर्ड ऐसे पार्टनर की पहचान करते हुए अपने सबसे पहले पार्टनर अवार्ड लॉन्च किए, जिन्होंने यूनाइडेट किंगडम में चार अवार्ड कैटेगरी में अपने क्लाइंट के लिए क्रिएटिव, इनोवेशन और बेहतरीन तरीके से काम किया: ब्रैंड बनाना, परफ़ॉर्मेंस ग्रोथ, स्केल्ड टेक्नोलॉजी और इनोवेशन.
2021 पार्टनर अवार्ड के विजेताओं से मिलना
ब्रैंड बनाने से जुड़े अवार्ड: Amerge Ltd.
2021 ब्रैंड बनाने से जुड़े अवार्ड विजेता, Amerge Ltd के साथ इंटरव्यू.
परफ़ॉर्मेंस ग्रोथ अवार्ड: Vyper Global
2021 परफ़ॉर्मेंस ग्रोथ अवार्ड विजेता, Vyper Global के साथ इंटरव्यू.
स्केल्ड टेक्नोलॉजी अवार्ड: Amerge Ltd.
2021 स्केल्ड टेक्नोलॉजी अवार्ड विजेता, Amerge, Ltd के साथ इंटरव्यू
इनोवेशन अवार्ड: Nozzle
2021 इनोवेशन अवार्ड विजेता, Nozzle के साथ इंटरव्यू
2022 Amazon Ads पार्टनर अवार्ड
उनके विज़न से प्रेरित, Amazon Ads पार्टनर, एडवरटाइज़र की स्टोरी को Amazon पर जीवंत बनाने में उनकी मदद के लिए ट्रेलब्लेज़िंग कैम्पेन बनाने के लिए खास रणनीतियां और तकनीकी टूल मुहैया कराते हैं. पिछले साल में हमने अभूतपूर्व कैम्पेन देखे हैं और हमारा मानना है कि सभी बेहतरीन कामों को पहचान मिलनी चाहिए. यही वजह है कि हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि 2022 में पार्टनर अवार्ड दोबारा आयोजित किए जाएंगे. हम उन क्रिएटिव और इनोवेटिव कैम्पेन को लगातार शेयर करना जारी रखना चाहते हैं, जिन्हें Amazon Ad पार्टनर अपने एडवरटाइज़िंग क्लाइंट को डिलीवर करते हैं.
2022 Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के लिए सबमिशन मई में शुरू होंगे. इस साल की कैटेगरी के बारे में और जानकारी और अप्लाई करने के तरीके के बारे में विवरण के लिए संपर्क में बने रहें.
Amazon Ads पार्टनर अवार्ड प्रोग्राम के बारे में जानकारी के लिए हमारेपार्टनर अवार्ड होमपेज पर जाएं.