डायवर्स स्टोरी का सपोर्ट करने वाले ब्रैंड पर डायरेक्टर गैब्रिएला ओर्टेगा: ‘लोग दिखना चाहते हैं’

गैब्रिएला ओर्टेगा हेडशॉट

23 मार्च 2022 | लेखक मैट मिलर सीनियर कॉपीराइटर

छत पर डांस करता हुआ व्यक्ति

फरवरी, 2021 में गैब्रिएला ओर्टेगा को 9 दूसरे BIPOC फिल्ममेकर के साथ Indeed और लीना वेथे की प्रोडक्शन कंपनी Hillman Grad की ओर से राइजिंग वॉयस प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया था. Huella डायरेक्टर ने अपनी शॉर्ट फिल्म और डायवर्स स्टोरी का सपोर्ट करने के लिए ब्रैंड की जिम्मेदारी पर चर्चा की.

जब 2020 में COVID-19 महामारी ने अमेरिका को चपेट में लिया, तो गैब्रिएला ओर्टेगा ने दुनिया में हो रही चीजों में मदद करने के लिए लिखना शुरू किया.

डोमिनिकन गणराज्य में जन्मी लेखिका, डायरेक्टर और अभिनेता ने कहा, “यह सामूहिक दुःख के चलते बाहर आया जिसका हम सब अनुभव कर रहे थे.” “यह मैं थी जो देख रही थी कि मैं जीवन में कहां हूं और एक साल में अपनी जड़ों से वापस जुड़ रही थी क्योंकि मैं घर नहीं जा सकती थी. मैं वास्तव में अपने परिवार की महिलाओं, अपने पुरखों और उन चीजों से प्रेरित थी जो मुझे एक साल में तब उनसे वापस जोड़ रही थीं जब हमें बहुत ज़्यादा नुकसान हुआ था.”

यह Huella, के लिए स्क्रिप्ट बन गई, डेस्क जॉब में फंसी फ्लैमेन्को डांसर की एक स्टोरी जो दुःख के पांच स्टेज के बीच घूमती रहती है, जब उसकी दादी की मौत पीढ़ीगत अभिशाप का कहर बरपाती है. यह 2021 तक नहीं था, लेकिन, ओर्टेगा को इस महत्वाकांक्षी स्क्रिप्ट पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने का मौका मिला.

फरवरी, 2021 में, ओर्टेगा को Rising Voices के पहले सीज़न के लिए चुना गया था, जो Indeed और लीना वेथे की प्रोडक्शन कंपनी Hillman Grad का एक प्रोग्राम था जो BIPOC फिल्म डायरेक्टर की स्टोरी में इनवेस्ट करते हैं. Rising Voices ने 10 फिल्ममेकर को $100,000 दिए जिससे Tribeca Film Festival में प्रीमियर के लिए शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूस की गई. Indeed ने Fire TV के माध्यम से फिल्मों को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए Amazon Ads के साथ भी काम किया.

Amazon Ads और Environics Research के हाल के एक सर्वे के मुताबिक 72% अमेरिकी कंज़्यूमर एडवरटाइज़िंग में ज़्यादा डायवर्सिटी और रिप्रजेंटेशन देखना चाहते हैं. और 75% अपने देश में नस्लीय और जातीय समूहों के रीति-रिवाजों और विरासत के बारे में अधिक जानने चाहते हैं.

quoteUpब्रैंड और उनकी ओर से कंज़्यूम होने वाली कला से लोग जुड़ा हुआ दिखना चाहते हैं. लोग शामिल चाहते हैं.quoteDown
गैब्रिएला ओर्टेगा, फिल्म डायरेक्टर,Huella

कला की तरह एडवरटाइज़िंग की समाज और संस्कृति को आकार देने में मदद करने में बड़ी भूमिका होती है. ऑडियंस के साथ जुड़ते समय डायवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन पर विचार करना अब ब्रैंड और क्रिएटर के लिए पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है.

हमने ओर्टेगा की कला और ब्रैंड के लिए डायवर्स आवाज़ों को सपोर्ट करने की ज़रूरत पर चर्चा करने के लिए (Huella की Sundance Film Festival में स्क्रीनिंग के तुरंत बाद) उनके साथ जुड़े .

सबसे पहले, मुझे बताइए कि फिल्म के लिए आपका प्यार कहां से शुरू हुआ.

मुझे हमेशा से फिल्म और फिल्ममेकिंग पसंद थी. एक कलाकार के तौर में, मैं हैरानी करने वाली परफ़ॉर्मेंस देखते हुए और उनकी स्टडी करते हुए बड़ी हुई. वास्तव में मैंने कला के रूप की तारीफ़ की जिससे पता चले कि यह संस्कृति के लिए क्या कर सकती है. आपके पास Do the Right Thing और The Godfather जैसी फिल्में हैं जो हमारी चेतना में शामिल है और उस सूत्र का हिस्सा हैं जो बताती हैं कि हम कौन हैं और दुनिया के बारे में हमारी राय बनाने में मदद करती हैं.

आपने एक्टिंग से डायरेक्शन की ओर कदम किस तरह बढ़ाए?

2018 में मैं अपने घर डोमिनिकन गणराज्य गई और मैंने दो अन्य महिलाओं के साथ एक शॉर्ट फिल्म लिखी और प्रोड्यूस किया. फिल्म बनाने को लेकर यह मेरा पहला अनुभव था, और मैंने हर वो फेवर मांगा जो मैं मांग सकती थी और मैंने अपनी पहचान वाले सभी लोगों से पैसे मांगे. फिल्म का इरादा द्वीप में महिलाओं के प्रति माइक्रोएग्रेशन के बारे में बातचीत शुरू करने का था क्योंकि दुख की बात है कि डोमिनिकन गणराज्य (DR) में महिलाओं के खिलाफ़ बहुत हिंसा होती है. हमने इन सभी बातचीत को क्रिएट करना शुरू किया और इस तरह का कुछ करना वाकई प्यारा था क्योंकि इससे मदद करने का अहसास हो रहा था. मैं वास्तव में उस अनुभव से प्रेरित थी.

फिर 2019 के आखिर में मैं अपने पिता के साथ सड़क यात्रा पर गई और हम सभी खूबसूरत जगहों पर जा रहे थे और मैंने अपने फोन से इनका डॉक्यूमेंट (फिल्माना) बनाना शुरू कर दिया. इस सब के खत्म होने तक मैं इसके साथ कुछ करना चाहती थी, और मैंने इसे अपने पिता के बारे में शॉर्ट में बदल दिया जिसे Papi कहा गया. और यह हैरान करने वाला था क्योंकि मैंने इस पर 300 डॉलर खर्च किए थे और यह आठ या नौ फ़ेस्टिवल में दिखाई गई और सच में लोग इसके साथ जुड़ने लगे. फिर मुझे फ़ोन आया कि HBO इसे लाइसेंस देना चाहता है. जुलाई में HBO पर इसका प्रीमियर होगा.

आप Rising Voices के साथ कब जुड़ीं?

मैं 2020 में डायरेक्शन के प्रति जुनूनी हो गई. मैंने ऐसे काम किया जिस तरह अपने जीवन में पहले कभी नहीं किया था. मैंने इन चीजों में पैसा लगाया; मैंने पे को फोर्टिफाई किया जिससे प्रोजेक्ट के लिए अधिक बजट मिल सके. वास्तव में मैंने कई सारी चीजें छोड़ दी हैं ताकि प्रोजेक्ट अच्छा दिखे और मेरे पास एक पोर्टफ़ोलियो हो. फरवरी में Rising Voices की घोषणा होने तक मेरे पास वो सभी चीजें थीं जो मैं उन्हें भेज सकती थी. सच में मुझे लगता है कि कुछ अवसरों के लिए आपको तैयार रहने की ज़रूरत होती है.

मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि पहले कई बार रिजेक्ट की गई. मैंने बहुत मेहनत की और इन प्रोग्राम के लिए सालों तक अप्लाई करती रही और उनमें से 100 से अधिक लोगों ने मुझे अस्वीकृत किया. फिर Rising Voices से जुड़ना, यह इस मायने में सबसे बहेतरीन प्रोग्राम है कि मुझे एक फिल्ममेकर के तौर पर क्या-क्या मिला-रिसोर्स, अटेंशन, मौका. अब मेरे पास एक फिल्म है जो कहती है, ‘अरे यह वही है जो मैं तब कर सकती हूं जब मुझे सपोर्ट और प्रोपर बजट मिलता है.’

Rising Voices ने आपको किस तरह के अवसर दिए और इसने इस प्रोजेक्ट को किस तरह संभव बनाया?

जब मैं Rising Voices में आई, तो मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि [Huella] कुछ ऐसा था जिसकी मैंने कल्पना, तो की थी लेकिन मुझे पता था कि यह महत्वाकांक्षी है. इसलिए इन रिसोर्स के होने और खुद को साबित करने के लिए यह सही बदलाव था कि मैं इसे कर सकती हूं और इस मौके को बेकार नहीं जाने दे सकती. अगर आप मुझे एक फिल्म बनाने के लिए 1,00,000 डॉलर देते हैं, तो मैं पूरी मेहनत करने को तैयार हूं. इसमें विजुअल-इफ़ेक्ट होगा, डांस होगा. लेकिन यह वही है जो मैं हूं. आने वाले समय में मेरे पास फिल्म बनाने के लिए इतनी बड़ी रकम नहीं हो सकती है, इसलिए मैं सब के सामने ये साबित करती हूं कि मैं इसे कर सकती हूं.

डायवर्स बैकग्राउंड के क्रिएटर को उनकी स्टोरी बताने में मदद करने के लिए इस तरह के प्रोग्राम क्यों मायने रखते हैं?

आप जानते हैं कि किसी परफ़ेक्ट दुनिया में, हमें डायवर्सिटी प्रोग्राम की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि ये क्रिएटर इंडस्ट्री में आसानी से कदम रख पाएंगे. लेकिन सच्चाई यह है कि मनोरंजन इंडस्ट्री में अश्वेत महिलाओं के लिए अभी भी बहुत कम मौके हैं, और वेतन में बहुत बड़ा अंतर है. जब इस तरह के प्रोग्राम आते हैं, तो ऐसा लगता है कि वे रोस्टर में महज डायवर्सिटी की मुहर लगाने वाली कंपनियों के बारे में नहीं हैं, तो यही गेम चेंजर है. वे वास्तव में हमारी अपनी एजेंसी होने और हमारी तरफ से उन फिल्मों को बनाने के बारे में उत्साहित थे जिन्हें हम बनाना चाहते थे.

Rising Voices को Indeed और Amazon Ads सपोर्ट करते हैं. आपको क्या लगता है कि आपके जैसे BIPOC कहानीकारों के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने करने के लिए ब्रैंड के ऊपर किस तरह जिम्मेदारी होनी चाहिए?

अगर आप कुछ ग्लोबल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर आप संस्कृति को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, अगर आप लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको उन लोगों का सपोर्ट करने की ज़रूरत है, जिनके पास सही में यह अनुभव है. अगर आप वास्तव में इसे सही तरीके से करना चाहते हैं, तो आपको उस तरह के बैकग्राउंड के लोगों को जोड़ना होगा. डायवर्सिटी दिलासा देने वाला प्राइज़ नहीं है; यह वह दुनिया है जिसमें हम रहते हैं. अगर आप सांस्कृतिक क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपसे ऐसे लोग जुड़े होने चाहिए जो उन खाइयों को भर रहे हैं जो आपके पास हो सकती हैं.

ब्रैंड और उनकी ओर से कंज़्यूम होने वाली कला से लोग जुड़ा हुआ दिखना चाहते हैं. लोग शामिल चाहते हैं. अगर आप एक बड़ी कंपनी हैं, तो आपके पास तब तक वह पहुंच नहीं होगी जब तक कि आप बाकी बची सभी डेमोग्राफ़िक का ध्यान नहीं रखते. और अगर आप मीडिया कंपनी हैं, तो आपका कॉन्टेंट बेहतर होने वाला है. अगर आपके पास अलग-अलग तरह के निजी दृष्टिकोण हैं, तो आपकी कंपनी जो काम करेगी वह लीक से हटकर होगा. यह कई तरह की सांस्कृतिक दूरियों और सीमाओं को पाट सकता है और मुझे लगता है कि यही भविष्य है. सच में यह वही है जो हमें चाहिए.

आपके औरHuella के लिए अब आगे क्या है?

मैं हमेशा [Huella] को फ़ीचर फिल्म बनाने का इरादा रखती थी, इसलिए मैं फिलहाल इसे बनाने की प्रक्रिया में हूं. मैं स्प्रिंग तक स्क्रिप्ट पूरी होने की उम्मीद कर रही हूं. कुछ दिलचस्पी है और मैं कई बहुत प्यारे लोगों के साथ काम कर रही हूं. इसलिए मैं इसे जल्द से जल्द पूरा करने की उम्मीद कर रही हूं. एक टीवी शो है जिसे मैं बना रही हूं और मैं अगले BioShock वीडियो गेम पर काम कर रही हूं.