ई-कॉमर्स क्रिएटिव की मदद से कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाएं

5 जनवरी 2017

Amazon के सभी कस्टमर एक जैसे नहीं होते हैं. हो सकता है कि कोई कस्टमर कूपन से दिए जा रहे प्रोमोशनल प्राइस को देखकर प्रोडक्ट खरीद लें और कोई दूसरा कस्टमर रिव्यू को देखकर ऐसा ही करने के बारे सोचें. सभी को एक ही ऐड क्यों डिलीवर किया जाए?

कुछ एडवरटाइज़र अपने कस्टमर के लिए, अलग-अलग टार्गेट ऑडियंस को उनके हिसाब से अलग-अलग ऐड दिखाते हैं. हालांकि, इसकी मदद से एडवरटाइज़र व्यापक तौर पर एक खास ऑडियंस ग्रुप तक अपना मैसेज डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन अलग-अलग कस्टमर के व्यवहार के हिसाब से उन तक अलग-अलग-अलग क्रिएटिव मैसेज डिलीवर करना संभव नहीं है. Amazon Ads कस्टमर की अलग-अलग ज़रूरतों से मेल खाने के लिए ऐड को ऑप्टिमाइज़ करने पर तेजी से काम कर रहा है.

हमने हाल ही में ई-कॉमर्स क्रिएटिव के साथ डिस्प्ले ऐड (जिन्हें पहले डायनेमिक ई-कॉमर्स ऐड के नाम से जाना जाता था) रिलीज़ किए हैं. यह एक नया प्रीमियम ऐड प्रोडक्ट है, जो ऑप्टिमाइज़ किए हुए ऐड क्रिएटिव डिलीवर करता है. इससे कस्टमर को बेहतर शॉपिंग अनुभव मिलता है. यह सोल्यूशन कई डेटा पॉइंट का इस्तेमाल करके ऐड क्रिएटिव बनाता है, जिससे कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बड़े पैमाने पर बेहतर किया जा सकता है.

जब हमने इसकी तुलना उन स्टैंडर्ड ऐड से की जिनमें ई-कॉमर्स क्रिएटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया था, तो हमने पाया कि रियल-टाइम में की गई हमारी ऑप्टिमाइज़ेशन से खरीदारी रेट औसतन 23% की लिफ़्ट हुई.1

जिन डिस्प्ले ऐड में ई-कॉमर्स क्रिएटिव की सुविधा चालू की गई थी, वे सेल्फ़-सर्विस की मदद से एडवरटाइज़िंग क्लाइंट को मैनेज कर पाएं और आसानी से वे क्रिएटिव बना पाएं जिनमें अपने-आप उपलब्धता, मूल्य, कूपन और स्टार रेटिंग जैसे प्रोडक्ट एट्रिब्यूट अपडेट होकर हाईलाइट हो रहे थें. ये ऐड सभी डिवाइस की स्क्रीन पर दिखते हैं, इसलिए ब्रैंड अभी के और भविष्य के कस्टमर तक संबंधित मैसेज के साथ पहुंच बना सकें. चाहें वे कहीं भी हों.

इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कि कैसे ई-कॉमर्स क्रिएटिव की सुविधा वाले डिस्प्ले ऐड आपके ऐड कैम्पेन को बेहतर बना सकते हैं, अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से सीधे संपर्क करें या यहां क्लिक करके हमसे संपर्क करें.





1 सोर्स: Amazon आंतरिक डेटा, 3/2016-8/2016