Amazon Ads पर नए हैं? इन 4 ई-लर्निंग कोर्स के ज़रिए आपको शुरू करने के लिए ज़रूरी सभी तरह की जानकारी मिलेगी

29 नवंबर, 2022 | इनकी ओर से: जेनिफ़र क्रेस, सीनियर कॉन्टेंट स्ट्रैटेजिस्ट

लैपटॉप इस्तेमाल करता हुआ आदमी

क्या आप Amazon पर अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाने के लिए तैयार तो हैं, लेकिन आपको सही मायने में पता नहीं है कि शुरुआत कहां से की जाए? Amazon Ads लर्निंग कंसोल में जाएं. यह मुफ़्त, हर तरह की जानकारी देने वाला ऐसा डिजिटल डेस्टिनेशन है, जो एडवरटाइज़र को बताता है कि वे कामयाबी के साथ Amazon Ads के प्रोडक्ट और सोल्यूशन कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. लर्निंग कंसोल पर आपको सभी एक्सपीरिएंस लेवल के हिसाब से डिज़ाइन किए गए कोर्स, सर्टिफ़िकेशन, बूट कैंप, वीडियो और वेबिनार मिलेंगे. रजिस्ट्रेशन बेहद आसान है और कोई भी साइन अप कर सकता है: मुफ़्त अकाउंट बनाने के लिए, आपको सिर्फ़ लर्निंग कंसोल होमपेज पर जाना होगा. आप उसी ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन अप कर सकते हैं, जिसे आप अपने Amazon Ads के कैम्पेन मैनेज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं या आप नया Amazon अकाउंट बना सकते हैं.

साइन इन करने के बाद, आप हमारे सारे कॉन्टेंट तक पहुंच सकेंगे, इसमें आपके ब्रैंड को ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर तक पहुंचाने में मदद करने वाले Amazon Ads के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से जुड़े बेसिक और एडवांस तरीके शामिल हैं. यहां, हमने लर्निंग कंसोल के ज़रिए शुरुआत करने में आपकी मदद करने के लिए ऐसे कोर्स हाइलाइट किए हैं जिन्हें हर नए एडवरटाइज़र को पूरा करना चाहिए ताकि आपको अपना पहला कैम्पेन पूरे भरोसे के साथ लॉन्च और मैनेज करने में मदद मिल सके.

बुनियादी चीज़ें सीखना चाहते हैं? हमारे Amazon Ads का परिचय पर नज़र डालें

“Amazon Ads का परिचय” में एनरोल करके Amazon Ads के सभी प्रोडक्ट और सोल्यूशन का गाइडेड टूर पूरा करें. आप हमारे एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन की पूरी रेंज के साथ ही उपलब्ध ऐड के प्रकार और प्लेसमेंट के बारे में भी जान पाएंगे. इन्हें पूरा कर लेने पर, आप यह समझ पाएंगे कि हमारे प्रोडक्ट किस तरह से कैम्पेन के विभिन्न लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद कर सकते हैं. यहां आपको अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता पैदा करने, प्रोडक्ट खरीदने पर विचार करने के मौके बनाने, ज़्यादा खरीदारी किए जाने या विश्वसनीयता बढ़ाने जैसी सभी बातों की जानकारी मिलेगी.

स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल शुरू करने के लिए तैयार हैं? जानें कि आप अपना पहला कैम्पेन कैसे लॉन्च कर सकते हैं

Amazon Ads पर आपके लिए उपलब्ध कराए गए तरीकों को अच्छी तरह से समझ लेने के बाद अब ऐड प्रोडक्ट के बारे में जानने का समय आ गया है. हम स्पॉन्सर्ड ऐड से शुरुआत करने का सुझाव देते हैं, इसमें Sponsored Brands, Sponsored Products और Sponsored Display शामिल हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड प्रति-क्लिक-लागत वाले होते हैं, इसका मतलब यह है कि आप सिर्फ़ तभी पेमेंट करते हैं जब खरीदार आपके ऐड पर क्लिक करता है. इसके अलावा, स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन आसानी से सेट किए जा सकते हैं और आपके बजट के मुताबिक काम करते हैं. “स्पॉन्सर्ड ऐड की बुनियादी बातों को जानें” के ज़रिए आप स्पॉन्सर्ड ऐड का असरदार तरीके से इस्तेमाल करने में मदद पाने के लिए आम शब्दों, फ़ीचर और फ़ंक्शनैलिटी को समझ पाएंगे. आप संबंधित कैम्पेन टार्गेटिंग, बोलियां और बजट सेट करने और अपना पहला स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन लॉन्च करने के बारे में जानेंगे.

क्या आप अपने ऐड की परफ़ॉर्मेंस जानने का तरीका समझना चाहते हैं? स्पॉन्सर्ड ऐड मेट्रिक और रिपोर्टिंग के बारे में जानें

आपने पूरी कामयाबी के साथ अपना पहला स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन लॉन्च कर दिया है—अब आगे क्या करना है? यह जानना भी मायने रखता है कि अपने कैम्पेन के मेट्रिक और रिपोर्ट का विश्लेषण कैसे करें. इनसाइट को समझने और उसके ज़रिए सभी तरह की जानकारी हासिल करने से आपको अपनी कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस का अंदाज़ा लगाने में मदद मिलेगी, साथ ही आप आगे के कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद पा सकेंगे. “स्पॉन्सर्ड ऐड मेट्रिक और रिपोर्ट का विश्लेषण करें” को पूरा करने के बाद, आप मेट्रिक का विश्लेषण करने, नेविगेट करने और अपनी इनसाइट देखने के लिए रिपोर्ट चुनने का तरीका जान जाएंगे और बिक्री एट्रिब्यूशन को समझ सकेंगे.

अपने अगले कैम्पेन के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं? अपनी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने का तरीका जानें

इनसाइट के विश्लेषण करने का तरीका समझ लेने के बाद, आपको अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में जानना होगा. अपना कैम्पेन लॉन्च करने के बाद आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद पाने के लिए अपने कैम्पेन में रणनीति के मुताबिक बदलाव करना चाहेंगे. “स्पॉन्सर्ड ऐड की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियों के बारे में जानें” से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन सी इनसाइट सबसे ज़्यादा कारगर साबित हो सकती है, साथ ही आप अपनी टार्गेटिंग, बिडिंग और बजट रणनीतियों में बदलाव करने का तरीका भी जान पाएंगे. इससे आपको ज़्यादा असरदार कैम्पेन बनाने और लॉन्च करने में भी मदद मिलेगी.

आप इन कोर्स की मदद से Amazon Ads के साथ अपना सफ़र शुरू करेंगे, लेकिन जानने के लिए अभी काफ़ी कुछ बाकी है. आपको लर्निंग कंसोल पर और भी कई बूट कैंप, वेबिनार, सर्टिफ़िकेशन और वीडियो मिलेंगे, ताकि आपके ब्रैंड को कामयाबी की राह पर आगे बढ़ने में मदद मिल सके.