बेहतर Sponsored Brands मोबाइल ऐड की मदद से एंगेजमेंट बढ़ाना
19 मार्च, 2020
अल्बर्ट होंग,
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर की कलम से
हमने मोबाइल पर Sponsored Brands ऐड की ऊंचाई बढ़ा दी है. हमने खरीदार को बेहतर अनुभव देने के लिए ऐसा किया है. इससे आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के लिए कस्टमर एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी. हमारी जांच के दौरान हमें पता चला कि औसतन, मोबाइल पर ज़्यादा ऊंचे Sponsored Brands ऐड का इस्तेमाल करने वाले कैम्पेन का क्लिक-थ्रू रेट (CTR) 13% बढ़ा.1
अपने कैम्पेन में नए ऊंचे मोबाइल ऐड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने ब्रैंड लोगो को Sponsored Brands क्रिएटिव गाइडलाइन के हिसाब से बनाना होगा—ज़्यादा जानने के लिए हमारे Sponsored Brands लोगो गाइडलाइन पेज पर जाएं. अगर आपका लोगो क्रिएटिव गाइडलाइन की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपके Sponsored Brands ऐड पुराने लेआउट में ही दिखेंगे.
नया लेआउट

पुराना लेआउट

क्या आप अभी तक एडवरटाइज़िंग नहीं कर रहे हैं? शुरू करने के लिए, हमारे Sponsored Brands पेज पर जाएं.
1. Amazon आंतरिक, 2019.