हमारे कस्टमर के लिए एक खत

31 मार्च 2020

पिछले कुछ महीनों में, पूरी दुनिया में हम सभी को बहुत बुरे हालातों का सामना करना पड़ा है. इस दौरान, हमने अपने कस्टमर, कर्मचारियों, पार्टनर और कम्युनिटी का हर समय साथ दिया.

हर लेवल पर हमारी कंपनी, हमारे कस्टमर, कम्युनिटी और कर्मचारियों की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट और सेवाएं मुहैया कराने के लिए काम कर रही है. इस समय हम पहले की तरह बिजनेस नहीं कर सकते, इसलिए पूरी दुनिया में हम कस्टमर को ज़रूरी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं. एक कंपनी के तौर पर हम क्या काम कर रहे हैं, इस बारे में जानने के लिए Day One blog पर जाएं या Twitter पर @AmazonNews को फॉलो करें.

Amazon Ads के साथ काम करने वाले सेलर, वेंडर, लेखक, पब्लिशर और पार्टनर से हम कहना चाहेंगे कि हम जानते हैं कि आप ऐसे हालातों का सामना कर रहे हैं जिनसे निपटना आसान नहीं है. स्थिति हर दिन बदल रही है और हम आपकी मदद करने के लिए लगातार ऐसे रिसोर्स मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं जो सबसे सही फैसला लेने में आपकी मदद कर सकें. शुरुआत में, हमने एडवरटाइज़िंग से जुड़े अक्सर पूछने जाने वाले उन सवालों के जवाब को एक जगह इकठ्ठा किया है, जिनसे शायद आपको दो-चार होना पड़े. जब हमारे पास आपके साथ शेयर करने के लिए नई जानकारी होगी, तब हम इसे अपडेट करेंगे. आप Seller Central में सेलर के लिए और Vendor Central में वेंडर के लिए काम में आने वाले रिसोर्स भी ऐक्सेस कर सकते हैं.

हम अपने कस्टमर की तरफ़ से दिखाए गए अच्छे व्यवहार और सब्र के शुक्रगुज़ार हैं. इससे हम अपने कस्टमर के और भी करीब आ गए हैं.

आप अक्सर पूछे जाने वाले सवाल का पेज यहां से ऐक्सेस कर सकते हैं.

अपना ख्याल रखें.