कस्टमर के बीच ब्रैंड की विश्वसनीयता बनाने में, भरोसेमंद कनेक्शन कैसे मदद करते हैं

20 दिसंबर 2021 | लेखक: जरीन इमाम, सीनियर कॉन्टेंट और एडिटोरियल मैनेजर

कस्टमर अब डिजिटल चैनलों पर ब्रैंड के साथ इंटरैक्ट करने के ज़्यादा कंट्रोल चाहते हैं. इसलिए, कनेक्टेड डिवाइस से लेकर टेक्नोलॉजी के विकास तक, डिजिटल मार्केटिंग लैंडस्केप लगातार विकसित हो रहा है. Deloitte की एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि कस्टमर ऐसे मार्केटिंग में ज़्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं जिनमें भरोसेमंद मानव कनेक्शन से जुड़ा कॉन्टेंट शामिल किया गया हो.1

भरोसेमंद मैसेज वाले कैम्पेन बनाकर, ब्रैंड को उन कस्टमर के बीच जागरूकता और विश्वसनीयता बनाने में मदद मिलती है जो अपने वैल्यू से मेल खाने वाले बिज़नेस के साथ एंगेज होना चाहते हैं. इस तरह के कैम्पेन की मदद से कस्टमर, प्रोडक्ट खरीदने पर विचार कर सकते हैं.

Amazon Ads में ग्लोबल एडवरटाइज़िंग सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट, एलन मॉस के अनुसार, "कस्टमर के साथ सार्थक कनेक्शन बनाना, एडवरटाइज़र के लिए एक अहम लक्ष्य होता है. साथ ही, सिर्फ़ नए कस्टमर तक पहुंच बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. मौजूदा कस्टमर को फिर से एंगेज करना भी ज़रूरी है, ताकि ब्रैंड के प्रति उनकी रुचि और विश्वसनीयता बनी रहे. एडवरटाइज़र अपने कस्टमर की बात सुनकर और उनके लिए क्या मायने रखता है इसका मूल्यांकन करके, उनके साथ सार्थक कनेक्शन बना सकते हैं. कस्टमर-सेंट्रिक एडवरटाइज़िंग बनाने के लिए, ब्रैंड को यह समझना ज़रूरी है कि कस्टमर क्या चाहते हैं, उनकी ज़रूरत क्या है, और उनके लिए क्या मायने रखता है. इससे, कस्टमर के साथ ब्रैंड के विश्वसनीय कनेक्शन बनते हैं.”

टेक्नोलॉजी के विकास के साथ कस्टमर के व्यवहार और एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में आने वाले बदलावों (जैसे, थर्ड-पार्टी के कुकीज़ की ज़रूरत न पड़ना) को ध्यान में रखते हुए, मार्केटर को इस बात पर विचार करना पड़ता है कि ऑडियंस तक पहुंच कैसे बनाई जाए और उन्हें एंगेज कैसे किया जाए. खासकर, हर नए साल की शुरुआत में, इन बदलावों के अनुसार प्लानिंग करनी होती है. 2022 की शुरुआत के साथ, हमने इस बात पर गहराई से विचार किया कि क्यों भरोसेमंद कनेक्शन, ऑडियंस के बीच किसी ब्रैंड की पहुंच बनाने के साथ ही उस ब्रैंड के प्रति उनकी रुचि और विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

कस्टमर के लिए रियल कनेक्शन क्यों मायने रखते हैं

कस्टमर, ब्रैंड के साथ सार्थक कनेक्शन बनाना चाहते हैं. इसलिए, अपने कैम्पेन में ऐसा कॉन्टेंट और मैसेज शामिल करना चाहते हैं जिससे कस्टमर के बीच प्रोडक्ट को लेकर उत्सुकता बढ़े. Environics Research के साथ Amazon Ads ने हाल ही में एक सर्वे किया. इस सर्वे में, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में रहने वाले 10 में से 8 कस्टमर ने कहा कि वे रियल कनेक्शन चाहते हैं.2

सर्वे में हिस्सा लेने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मेरे लिए, नई टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल लाइफ़स्टाइल के बजाय, रियल लाइफ़ के अनुभव, बिना भागमभाग वाली ज़िन्दगी, और भरोसेमंद मानव कनेक्शन मायने रखते हैं.”

एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन की मदद से, ब्रैंड नए और सार्थक तरीकों से कस्टमर तक अपनी पहुंच बना सकते हैं. एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन, ब्रैंड को अपने मैसेज शेयर करने और वैल्यू ज़ाहिर करने में मदद करते हैं. मार्केटिंग की मदद से, सस्टेनेबिलिटी, डाइवर्सिटी, और इन्क्लूज़न जैसे विषयों पर ब्रैंड अपने सामाजिक वैल्यू ज़ाहिर कर सकता है. ऐसे में कस्टमर को उन ब्रैंड को खोजने और उनके साथ एंगेज होने में मदद मिलती है. यह उन कस्टमर के लिए खास तौर पर मायने रख सकता है जो अपनी खरीदारी के प्रभाव से अवगत हैं. साथ ही, उन्हें पता है कि वे कितने पैसे खर्च कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका और यूरोप में 10 में से 8 कंज़्यूमर ने कहा कि वे उन ब्रैंड से प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने की ज़्यादा कोशिश करते हैं जिनके वैल्यू उनसे मेल खाएं.3

ब्रैंड अपने कस्टमर के साथ ऐसे विश्वसनीय कनेक्शन कैसे बना सकते हैं? कस्टमर के साथ भरोसेमंद कनेक्शन बनाने के लिए, स्टोरीटेलिंग (रियल लाइफ़ के अनुभव शेयर करना) एक प्रभावशाली तरीका हो सकता है. रियल लाइफ़ अनुभव से जुड़ी कहानियों की मदद से, ब्रैंड अपने मैसेज, तथ्य, और जानकारी शेयर कर सकते हैं. इससे, ऑडियंस एंगेज और प्रेरित होते हैं. इसके अलावा, ब्रैंड इस रणनीति की मदद से, अपने मिशन और लक्ष्यों को कस्टमर तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. इससे, दोनों पक्षों में विश्वसनीय कनेक्शन बनता है. स्टोरीटेलिंग की मदद से बनाए गए आकर्षक कैम्पेन, कस्टमर को खरीदारी का निर्णय लेने में भी मदद कर सकते हैं. वास्तव में, 90% कस्टमर ने कहा कि किसी ब्रैंड के प्रति उनका भरोसा बहुत मायने रखता है. इसके आधार पर ही वे तय कर पाते हैं कि उन्हें ब्रैंड के प्रोडक्ट खरीदने हैं या नहीं.4 जो ब्रैंड एंगेजिंग स्टोरीटेलिंग की मदद से, कस्टमर के बीच अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं वे इन एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं: Streaming TV ऐड, ऑडियो ऐड, और Amazon Live.

1 2021 Global Marketing Trends, Deloitte Insights, US, 2021
2-4 Environics, Social Values Global Consumer Themes, US और Europe, 2021