Amazon Marketing Cloud का इस्तेमाल करके, अपनी इनसाइट और ऑडियंस को बेहतर ढंग से समझने के तरीके खोजें

29 अक्टूबर 2021

जैसे-जैसे आपका ब्रैंड ऑडियंस के साथ नए कनेक्शन बनाना शुरू करता है,वैसे-वैसे एक सवाल सामने आता है: आप उन कनेक्शन को किस तरह बरकरार रखेंगे? आपका ब्रैंड अपनी इनसाइट को बना और उसका इस्तेमाल करके, किस तरह आगे बढ़ता है?

ये ऐसे सवाल हैं जिन पर Amazon Ads में Ad Tech के निदेशक कीरत शर्मा ने Amazon Ads के 2021 unBoxed में अपने मुख्य भाषण के दौरान चर्चा की. इस इवेंट को 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होस्ट किया गया था. मुख्य वक्ता के रूप में, शर्मा ने बताया कि किस तरह Amazon Ads ने Amazon Marketing Cloud (AMC) के रूप में जाना जाने वाला एक सोल्यूशन बनाया. इससे ब्रैंड कार्रवाई करने योग्य इनसाइट जनरेट कर सकते हैं, जिससे मार्केटर को अपने कारोबार को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सके.

AMC, जो Amazon Web Services (AWS) पर बनाया गया है, एडवरटाइज़र को अपने कैम्पेन को प्लान करने, मापने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है. इसके लिए एडवरटाइज़र, Amazon मीडिया और अपने खुद के डेटा सेट दोनों का इस्तेमाल करते हैं. शर्मा ने बताया कि किस तरह AMC का इस्तेमाल करके ब्रैंड, अपने कस्टमर के साथ कनेक्शन को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, किस तरह एनालिटिक्स टीम के लिए ज़रूरी सुविधाओं के साथ, मार्केटिंग फ़नल में इनसाइट का फ़ायदा ले सकते हैं.

"AMC एक सुरक्षित और प्राइवेसी को सुरक्षित रखने वाला माहौल देता है जो सिर्फ़ कुल और ऐसा आउटपुट देता है जिसके बार में कोई जानकारी नहीं है”. शर्मा ने कहा, "यह एक ऐसी सेवा है जो आपको अपने Amazon मीडिया सिग्नल को इसमें शामिल करने के साथ कुछ नया करने में मदद करती है.”

AMC ऐसे एडवरटाइज़र के लिए खुला है जहां वे Amazon DSP के ज़रिए मीडिया खरीद सकते हैं. साथ ही, पिछले दो सालों में एक हजार से ज़्यादा ब्रैंड को AMC का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसकी मदद से ब्रैंड ज़्यादा इनसाइट और कस्टमाइज़ेशन के लिए, इस्तेमाल किए गए ऐड प्रोग्राम में रिलेशनशिप को समझने, परफ़ॉर्मेंस को अनुकूलित करने और सिग्नल का इस्तेमाल करने में सक्षम थे.

सबसे पहले, AMC एडवरटाइज़र को कस्टमाइज़ की गई इनसाइट बनाने की अनुमति देता है. ये इनसाइट उनके सभी Amazon मीडिया के आसान व्यू के ज़रिए उनकी ज़रूरतों के हिसाब से तैयार की जाती हैं. साथ ही, एडवरटाइज़र अपने खुद के सवाल तैयार कर सकते हैं या Amazon Ads के टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा, AMC एडवरटाइज़र को उनके Amazon मीडिया के बारे में एक नज़रिया देता है, जो उन्हें यह पता लगाने में सक्षम बनाता है कि अलग-अलग ऐड प्रोग्राम एक दूसरे के पूरक किस तरह हो सकते हैं. आखिर में, AMC एडवरटाइज़र को अपने खुद के कस्टमर इंटरैक्शन या उनके पास मौजूद किसी अन्य संबंधित जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने एडवरटाइज़िंग खर्च के असर को समझने के लिए अपने सिग्नल का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है.

शर्मा के मुख्य भाषण के दौरान, उन्होंने इस बात को भी स्पॉटलाइट किया कि किस तरह एक प्रमुख वैश्विक मीडिया इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी GroupM ने अपने कारोबार और कस्टमर की मदद के लिए AMC का इस्तेमाल किया. GroupM की चीफ़ इनोवेशन ऑफिसर, क्रिस्टल ओलिवियरी ने अपने भाषण के दौरान शर्मा और ऑडियंस से बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह AMC ने GroupM को अपने एडवरटाइज़र के कस्टमर को बेहतर ढंग से समझने में मदद की.

"हमारे लिए, AMC हमारी एजेंसी को हमारे क्लाइंट के लिए अपने कंज़्यूमर के बारे में नई इनसाइट अनलॉक करने में सक्षम बनाता है”. ओलिवियरी ने कहा "इससे हमें अपने हर क्लाइंट को अपने कस्टमर को समझने, परफ़ॉर्मेंस को मापने और उनके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए एक नया, कस्टमाइज़ किया गया, और खास तरीका देने में मदद मिलती है”.

GroupM कंज़्यूमर के लिए एडवरटाइज़िंग को बेहतर बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने समझाया कि कंपनी प्राइवेसी को सबसे पहले रखने वाले काम का समर्थन करती है, जो इनसाइट-ड्राइव कैम्पेन को विकसित करने और मापने के बेहतर तरीकों को चालू करती है. AMC के प्राइवेसी-सेफ़ माहौल के साथ, GroupM अपने एडवरटाइज़र को अपने कस्टमर की प्राइवेसी को बनाए रखते हुए कस्टमर व्यवहार और मीडिया परफ़ॉर्मेंस को समझने में मदद करने में सक्षम है.

ओलिवियरी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कस्टमर की प्राइवेसी का पूरी तरह से सम्मान करते हुए ऐड को ज़्यादा संबंधित और असरदार बनाने के लिए, ब्रैंड के लिए अपनी इनसाइट का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन्होंने कहा, "AMC जैसे टूल एक ब्रैंड के लिए सच में अहम हैं. ये Amazon Ads इवेंट के साथ गहरी और काम की इनसाइट को सक्षम करके, सीधे कस्टमर के साथ इंटरैक्ट करते हैं, जो बदले में हमें उनके लिए ज़्यादा संबंधित और बेहतरीन ऐड चलाने में मदद करता है.”

जब एडवरटाइज़िंग में नए ट्रेंड की बात आती है, तो ओलिवियरी ने शर्मा से कहा कि उनका मानना



है कि भविष्य के बारे में बताने वाले विश्लेषण में और ज़्यादा नए प्रयोग और बेहतर बदलाव होंगे. इससे ब्रैंड को कस्टमर के ट्रेंड को बेहतर ढंग से समझने, भविष्य में बदलाव का अनुमान लगाने और कैम्पेन को बेहतर तरीके से प्लान करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि “AMC हमें भविष्य के एक कदम और करीब ले जाएगा, जो कि मुमकिन है.”

नए एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग सोल्यूशन के बारे में जानने के लिए, हमारा पूरा कवरेज देखें और उन ट्रेंड और आइडिया के बारे में जानें जिनके बारे में Amazon Ads unBoxed में चर्चा की गई.