नई Amazon Brand Registry की घोषणा
17 नवंबर 2017
यह क्या है?
ब्रैंड का अधिकार रखने वाले मालिकों के लिए एक नई और बेहतर रजिस्ट्री की सुविधा, जो आपकी बौद्धिक सम्पदा की सुरक्षा करते हुए Amazon पर सटीक और भरोसेमंद कस्टमर अनुभव देने में आपकी मदद करती है.
यह क्यों अहम है?
इसके लिए एनरोल करने पर, ब्रैंड मालिकों को अपने ट्रेडमार्क की सुरक्षा में मदद करने के लिए शक्तिशाली टूल मिलते हैं, जिसमें प्रोप्राईटरी टेक्स्ट और इमेज सर्च और भविष्य के ऑटोमेशन से जुड़े टूल शामिल हैं. इसके अलावा, इससे आपको एडवरटाइज़िंग समाधानों तक अधिक ऐक्सेस मिलता है, जो आपको Amazon पर अपनी ब्रैंड उपस्थिति बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
रुको, मुझे लगा मैंने Amazon Brand Registry के लिए एनरोल किया था. यह अलग लगता है.
हमने योग्यता के लिए शर्तों और सुविधाओं को अपडेट करके, इस साल Amazon Brand Registry में सुधार किया है. 30 अप्रैल 2017 से पहले एनरोल करने वाले ब्रैंड मालिकों के लिए एक ज़रूरी नोट: आपको प्रोग्राम का फ़ायदा उठाने के लिए फिर से एनरोल करना होगा.
ठीक है, लेकिन क्या इससे मुझे अपने ब्रैंड को प्रमोट करने में मदद मिलेगी?
हां. एक ही आइटम को लिस्ट करने पर, अन्य सेलर के मुकाबले, एनरोल किए हुए और वेरीफ़ाइड ब्रैंड को उनके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई गई जानकारी पर ज़्यादा अधिकार होता है. इससे आपको Amazon.com पर अपनी लिस्टिंग की सटीकता सुधारने और कस्टमर को आपके प्रोडक्ट ढूंढने में मदद मिलती है.
यह सेलर के लिए A+ कॉन्टेंट ऐक्सेस करने का एकमात्र तरीका भी है, जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाई गई इमेज, टेक्स्ट प्लेसमेंट और यूनीक ब्रैंड स्टोरी के साथ दिखा सकते हैं. प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर, A+ कॉन्टेंट को अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज में जोड़ने से ट्रैफ़िक, कन्वर्शन रेट और बिक्री को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, Sponsored Brands अब उन Amazon सेलर के लिए उपलब्ध हैं जिन्होंने प्रोग्राम में एनरोल किया है.
अच्छा लगता है. कैसे शुरू करें?
brandservices.amazon.com पर जाकर देखें कि आप Amazon Brand Registry में अपने ब्रैंड को एनरोल करने की योग्यता शर्तोें को पूरा करते हैं या नहीं. योग्य ब्रैंड इस समय मुफ़्त में एनरोल कर सकते हैं.
पहले से एनरोल हैं लेकिन अभी तक हमारे साथ एडवरटाइज़िंग नहीं कर रहे?
Seller Central पर जाकर आज ही शुरू करें.