BidX, ए़डवरटाइज़र को अलग-अलग देशों में अपने ऐड कैम्पेन मैनेज करने में कैसे मदद करता है

30 जुलाई 2021

2015 में मैक्स हॉफ़मैन, एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और Amazon सेलर थे. वे अपनी कंपनी Easy Principles की एडवरटाइज़िंग मैनेज करते थे. यह कंपनी छोटे बच्चों की सुरक्षा से जुड़े उपकरण बनाती थी. उन्होंने अपनी मेहनत से कंपनी की आय को सात अंकों तक पहुंचा दिया. हालांकि, उन्होंने पाया कि स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन की बोली को मैन्युअल तरीके से ऑप्टिमाइज़ करने में बहुत समय खर्च हो गया. हॉफ़मैन ने ऐसा कोई सॉफ़्टवेयर सर्च करने लगे जो इन कामों को ऑटोमेट कर सके. आखिर में, उन्होंने खुद से ही सोल्यूशन तैयार करने का फ़ैसला किया. तीन साथी स्टूडेंट की मदद से, हॉफ़मैन ने BidX लॉन्च किया.

शुरुआत में, BidX की टेक्नोलॉजी पूरी तरह से नियम पर आधारित थी. साल 2018 के बीच तक, यह टूल एक सेल्फ़-लर्निंग सिस्टम बन गया, जो Amazon Ads के स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन को और सफल बनाने के लिए ज़रूरी एडजस्टमेंट की पहचान खुद से ही करने लगा. आज BidX टूल अलग-अलग देशों में कैम्पेन चलाने के साथ-साथ न सिर्फ़ ऑप्टिमाइज़ेशन स्टैंडर्ड सेट करता है, बल्कि अपने एल्गोरिदम में लगातार सुधार करता है. साथ ही, सेलर और वेंडर को उनके लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड को मैनेज करने की प्रोसेस को ऑटोमेट करता है.

हॉफ़मैन कहते हैं, "हमारा लक्ष्य है कि हम उन सभी देशों में सेलर, वेंडर और ब्रैंड के लिए Amazon ऐड कैम्पेन को मैनेज करना आसान कर दें, जहां वे अपने प्रोडक्ट बेचते हैं." "हम Amazon Ads API के साथ इंटिग्रेट करके ऐसा कर पाए."

जर्मनी के डार्मस्टैट में स्थित BidX में मौजूदा समय में 30 से ज़्यादा लोग काम करते हैं और कंपनी 42 देशों में ब्रैंड के लिए हज़ारों कैम्पेन मैनेज करती है. BidX के मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक हॉफ़मैन बताते हैं कि कैसे उनकी कंपनी, एडवरटाइज़र को कई क्षेत्रों में Amazon ऐड कैम्पेन मैनेज करने में मदद करती है.

BidX के मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक मैक्स हॉफ़मैन का हेडशॉट

BidX के मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक मैक्स हॉफ़मैन

हमें बताते हैं कि कैसे BidX अलग-अलग देशों में एडवरटाइज़ करने में अपने क्लाइंट की मदद करता है और कैसे आप API इंटिग्रेशन की मदद से इस तरह के कैम्पेन बना सकते हैं.

Amazon Ads API लोकलाइज़ेशन फ़ीचर जैसे इंटिग्रेशन की मदद से, हमारे कस्टमर अलग-अलग देशों में ऐड कैम्पेन बना सकते हैं. Amazon Ads API लोकलाइज़ेशन फ़ीचर की मदद से, एडवरटाइज़र महज़ कुछ ही क्लिक में कैम्पेन को एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफ़र कर सकते हैं. यह एडवरटाइज़र का समय और मेहनत बचाते हुए कीवर्ड का अनुवाद करता है, बोली की सेटिंग लागू करता है, समान तरीके से काम करने वाले प्रोडक्ट ढूंढता है और करेंसी कन्वर्ट करता है.

आप ऐसे एडवरटाइज़र को क्या सुझाव देना चाहेंगे, जो अलग-अलग देशों में ऐड कैम्पेन चलाना शुरू करने वाला है?

हमारा सुझाव है कि अलग-अलग देशों में अपने प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रैंड को संबंधित देश में ऐड कैम्पेन बनाकर शुरुआत करनी चाहिए. एक देश में कैम्पेन सेट होने के बाद, वन-क्लिक सेटअप और लोकलाइज़ेशन फ़ीचर की मदद से कैम्पेन दूसरे देशों में ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं. हम आम तौर पर एडवरटाइज़र को यही सलाह देते हैं कि वे ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी वाला कैम्पेन सेट अप करें और अलग-अलग मैचिंग प्रकार के लिए अलग-अलग कैम्पेन बनाएं. इससे, लोकलाइज़ेशन फ़ीचर की मदद से एडवरटाइज़र का बहुत समय बचेगा. फिर BidX, अन्य मैचिंग प्रकार के कैम्पेन में कीवर्ड के रूप में शॉपिंग टर्म ट्रांसफ़र करेगा, ताकि उन्हें उनकी बोली के मुताबिक अलग-अलग कंट्रोल किया जा सके और वे ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हों.

क्या ऐसे कोई सामान्य नियम हैं, जिनका आप क्लाइंट के लिए कैम्पेन सेट अप करते समय पालन करते हैं?

हमारा सुझाव है कि हर ऐड ग्रुप और ASIN के लिए अलग कैम्पेन बनाया जाए. इसका मतलब है कि हम हर प्रोडक्ट के लिए चार कैम्पेन बनाएंगे—एक ऑटोमैटिक और तीन मैनुअल (प्रोडक्ट टार्गेटिंग, व्यापक और सटीक कीवर्ड टार्गेटिंग). हर मैचिंग प्रकार को उसके कैम्पेन में रखकर आप बजट ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर व्यापक कीवर्ड उम्मीद के मुताबिक परफ़ॉर्म नहीं कर रहे, तो वे अन्य सभी मैचिंग प्रकार के बजट का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जो कि छोटी अवधि में ही अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

इसके अलावा, पहले एक देश में टेस्ट करना और उससे मिली जानकारी को ज़रूरत के मुताबिक नए लोकेल में इस्तेमाल करना फ़ायदेमंद होता है. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अलग-अलग देशों के हिसाब से कीवर्ड की परफ़ॉर्मेंस में भी अंतर हो सकता है. अगर कोई कीवर्ड किसी देश में बहुत ज़्यादा कन्वर्ज़न जेनरेट करता है, तो यह ज़रूरी नहीं कि सही से अनुवाद के बाद भी वह किसी दूसरे देश में उतना ही बेहतर परफ़ॉर्म करे. इसलिए, नियमित तौर पर सभी देशों के कैम्पेन का विश्लेषण करते रहें या फिर इस काम के लिए BidX का इस्तेमाल करें.

इसके अलावा, किसी नए देश में या किसी नए प्रोडक्ट के साथ शुरू करने पर, हम शुरुआत में एडवरटाइज़िंग को बूस्ट करने का सुझाव देते हैं, ताकि ब्रैंड के लिए जागरूकता और क्लिक जेनरेट हो सकें.

Amazon ऐड कैम्पेन चलाने के लिए ऐसे कौन से तीन टिप्स हैं, जिन्हें एडवरटाइज़र को ध्यान में रखना चाहिए?

  1. लक्ष्यों को तय करें
  2. एडवरटाइज़ शुरू करने से पहले, तय करें कि आपके लक्ष्य क्या हैं और फिर सही एडवरटाइज़िंग फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करें. साथ ही, कैम्पेन की सफलता मापने के लिए सही मेट्रिक चुनें. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी नए प्रोडक्ट के लिए बहुत ज़्यादा पहुंच चाहते हैं, तो फ़ायदा मापने वाली, बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) या ऐड पर खर्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) जैसी मेट्रिक उतनी अहम नहीं होती जितने कि इम्प्रेशन शेयर और क्लिक की संख्या होती हैं. आपको उस पॉइंट का भी पता लगाना चाहिए, जब आपको एडवरटाइज़िंग से फ़ायदा हुआ, ताकि आप समझ सकें कि किस वैल्यू पर आपको फ़ायदा या नुकसान हो रहा है.

  3. लक्ष्यों के मुताबिक कैम्पेन सेट अप करें
  4. अपनी रणनीति और लक्ष्यों के हिसाब से कैम्पेन सेट अप करें. अगर आप अपने सबसे अहम और सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को एक कैम्पेन में रखते हैं, तो आप उन्हें किसी एक टार्गेट वैल्यू के हिसाब से बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. उन्हें कई सामान्य कीवर्ड के साथ किसी आम कैम्पेन में रखने से ऐसा नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, आपके ब्रैंड की सुरक्षा के लिए, हम सुझाव देते हैं कि आप ब्रैंडेड कीवर्ड के लिए एक अलग कैम्पेन बनाएं. इन कीवर्ड में आम तौर पर कम ACOS और अच्छा कन्वर्शन रेट मिलता है. अगर उन्हें किसी आम कैम्पेन में अन्य कीवर्ड के साथ मिला दिया जाता है, तो इससे कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.

  5. कीवर्ड की परफ़ॉर्मेंस को नियमित रूप से जांचें
  6. हर ऐड ग्रुप या कैम्पेन के लिए एक मैचिंग प्रकार और पूरी जानकारी के साथ कैम्पेन सेटअप करने के फ़ायदे हैं—अपना बजट प्लान करने के अलावा आप और आसानी से कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस पढ़ सकते हैं. कैम्पेन को आप बेहतर तरीके से कंट्रेल कर पाएं और वे ज़्यादा फ़ायदेमंद दिखें, इसके लिए उन्हें नियमित रूप से जांचें और अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को ऑटो और व्यापक कैम्पेन से संबंधित मैन्युअल कैम्पेन में पॉज़िटिव कीवर्ड के रूप में ट्रांसफ़र करें. वहीं, अच्छा नहीं परफ़ॉर्म कर रहे कीवर्ड को नेगेटिव कीवर्ड के रूप में उनके संबंधित मैन्युअल कैम्पेन में ट्रांसफ़र करें. BidX का एक फ़ायदा यह है कि हम इस प्रोसेस को ऑटोमेट करते हैं.

    हमारा सुझाव है कि आप हर उस देश में एडवरटाइज़िंग टेस्ट करें, जहां आप प्रोडक्ट बेचते हैं. मौजूदा समय में आप BidX और लोकलाइज़ेशन फ़ीचर की मदद से एक मौजूदा कैम्पेन को नए देश में ट्रांसफ़र कर सकते हैं, लेकिन आने वाले महीनों में "मल्टी सेलेक्ट” के ज़रिए ऐसा एक साथ कई कैम्पेन के लिए किया जा सकेगा. इसका मतलब है कि एडवरटाइज़र सिर्फ़ कुछ ही क्लिक में कई कैम्पेन को अलग-अलग देशों में ट्रांसफ़र कर पाएंगे. इससे आपको उन जगहों पर एडवरटाइज़ करने में मदद मिलेगी जहां आप अपने प्रोडक्ट बेचते हैं.

BidX के लोकलाइज़ेशन फ़ीचर को बेहतर बनाने वाले लोकलाइज़ेशन API को किसी भी Amazon Ads इंटिग्रेशन पार्टनर के ज़रिए इंटिग्रेट किया जा सकता है.

मल्टी-मार्केटप्लेस कैम्पेन बनाने वाला फ़ीचर
Amazon एडवरटाइज़िंग कंसोल में भी उपलब्ध है. इस सुविधा की मदद से, आप अलग-अलग देशों में उतनी ही आसानी से कैम्पेन लॉन्च कर पाएंगे, जितनी आसानी से आप एक देश में कैम्पेन लॉन्च करते हैं. सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें.