अपनी उपलब्धियों को शोकेस करने के लिए तैयार हैं? 2023 Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के लिए अब एंट्री स्वीकार की जा रही हैं
01 मई, 2023
तीसरे सालाना Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के लिए अब आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इसका मकसद अलग-अलग इंडस्ट्री में सभी साइज़ के ब्रैंड के लिए एडवरटाइज़िंग में क्रिएटिविटी और इनोवेशन को हाइलाइट करना है. यह अवार्ड प्रोग्राम वेरीफ़ाइड या एडवांस्ड स्टेटस पार्टनर को अपने बेहतरीन काम को शोकेस करने का अवसर देता है. साथ ही, अपने क्लाइंट को सफ़लता दिलाने में उनके ख़ास योगदान को मान्यत देता है. पिछले कुछ सालों में, महत्वाकांक्षी कैम्पेन बनाने के लिए विजेताओं को अवार्ड मिले हैं, जिनमें ब्रैंड को असाधारण तरीक़े से आगे बढ़ाना, सबसे नई टेक्नोलॉजी का क्रिएटिव तरीक़े से इस्तेमाल और बहुत कुछ शामिल हैं.
“Amazon Ads पार्टनर प्रेरित होकर काम करने वाले क्रिएटर और इनोवेटिव इंजीनियर हैं, जो Amazon स्टोर में ब्रैंड स्टोरी को हक़ीक़त में बदलने में मदद करते हैं. पार्टनर अवार्ड, पार्टनर की सफलता के लिए टेस्टामेंट की तरह काम करते हैं और अपने कस्टमर को फ़ायदा पहुँचाने के लिए Amazon Ads के कल्पना के साथ और असरदार इस्तेमाल को मान्यता देते हैं,” Amazon Ads में पार्टनर बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग की डायरेक्टर टेरेसा उथुराल्ट ने कहा. “हम इस साल पार्टनर अवार्ड का विस्तार करने को लेकर के उत्साहित हैं और पिछले एक साल में हमारे Partner Network समुदाय द्वारा हमारे मिलते-जुलते कस्टमर को डिलीवर किए गए असाधारण कामों के बारे में और जानना चाहते हैं.”
2023 पार्टनर अवार्ड
Amazon Ads पार्टनर अवार्ड एक ऐसा प्रोग्राम है, जो दुनिया भर में हमारे पार्टनर के काम को सम्मान देता है और उनके काम का जश्न मनाता है. एजेंसी और टेक्नोलॉजी पार्टनर द्वारा अपने क्लाइंट को डिलीवर किए गए बड़े कामों को हाइलाइट करने के लिए, यह प्रोग्राम दुनिया भर में कहीं भी चलाए गए पार्टनर-सपोर्टेड कैम्पेन को मान्यता देता है. 2023 में हमें उत्साह बढ़ाने वाली कुछ नई कैटेगरी भी नजर आएँगी, जिनमें परफ़ॉर्मेंस अवार्ड, चैलेंजर अवार्ड, क्रिएटिव ब्रैंड बिल्डिंग अवार्ड, ग्लोबल एक्सपेंशन अवार्ड और टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड शामिल हैं. इन कैटेगरी में अमेरिका (AMER); यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ़्रीका (EMEA); और एशिया पैसेफ़िक (APAC) में पार्टनर के लिए योग्यता का विस्तार किया गया है.
पार्टनर अवार्ड की कैटेगरी
चाहे आप कहीं से भी काम करते हों, सभी एडवांस्ड या वेरीफ़ाइड पार्टनर को संबंधित अवार्ड कैटेगरी में पिछले साल के अपने सबसे अच्छे काम को हाइलाइट करने के लिए अवार्ड सबमिशन शेयर करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
परफ़ॉर्मेंस अवार्ड और चैलेंजर अवार्ड के लिए इन क्षेत्रों से एक-एक विजेता चुने जाएँगे: AMER, EMEA, और APAC. ये अवार्ड उन पार्टनर के काम को हाइलाइट करने के लिए दिए जाएँगे, जिन्होंने अपने क्लाइंट का परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के लिए शानदार काम किया है या सीमाओं से परे जाकर चैलेंजर माइसेंट के ज़रिए असंभव को संभव बनाया है.
क्रिएटिव ब्रैंड बिल्डिंग अवार्ड नई बढ़ाई गई एक कैटेगरी है, जिसके लिए दुनिया में कहीं से भी काम करने वाले दो विजेताओं को चुना जाएगा, एक विजेता को एंडेमिक एडवरटाइज़र को सफलता दिलाने के लिए अवार्ड दिया जाएगा. वहीं,दूसरे विजेता को Amazon पर न बेचने वाले किसी एडवरटाइज़र को सफलता दिलाने के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड उन पार्टनर को सम्मानित करता है जिन्होंने Amazon Ads की मदद से अपने क्लाइंट का ब्रैंड बनाया है और इंडस्ट्री की परवाह किए बिना अपने क्लाइंट को बेहतर नतीजे दिलाने में मदद करने वाली क्रिएटिव और एंगेजिंग स्टोरी सुनाते हैं.
ग्लोबल एक्सपेंशन अवार्ड और टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड के लिए दुनिया भर से आए सभी आवेदन में से एक विजेता को चुना जाएगा. ग्लोबल एक्सपेंशन अवार्ड उन पार्टनर को सम्मानित करता है, जिन्होंने अपने क्लाइंट को दुनिया भर के नए देशों में बिज़नेस बढ़ाने में सफलतापूर्वक मदद की है. टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड एक ऐसे पार्टनर को विजेता के रूप में चुनता है, जिन्होंने Amazon Ads सोल्यूशन का फ़ायदा उठाकर अपने क्लाइंट को बेहतर नतीजे डिलीवर करने में मदद के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी विकसित की है.
अवार्ड के लिए अप्लाई करने से होने वाले फ़ायदे?
ये अवार्ड पीठ थपथपाने के अलावा भी कई फ़ायदे पहुँचाते हैं. ये अवार्ड महज़ पीठ थपथपाने का काम नहीं करते. वे पार्टनर को, अपनी नई सफलता की कहानी बताने और Amazon Ads के साथ मिलकर किए गए अपने शानदार काम को शेयर करने के लिए, एक प्लेटफ़ॉर्म देते हैं.
चाहे आप अनुभवी प्रोफ़ेशनल हों या अभी शुरुआत कर रहे हों, Amazon Ads पार्टनर अवार्ड आपकी सफलता को शोकेस करने, पहचान हासिल करने और इवेंट, केस स्टडी और वेबिनार जैसे Amazon Ads के अवसरों से अतिरिक्त फ़ायदों को अनलॉक करने का एक मौका है.
अमेरिका और ब्रिटेन में 2022 इनोवेशन अवार्ड विजेता, Amerge के CEO जॉन डॉयल ने कहा, “लगातार दो साल में दो पार्टनर अवार्ड जीतना एक एजेंसी के रूप में हमारे लिए सबसे रोमांचक और गर्व के क्षणों में से एक रहा है.” “हम अपने कस्टमर के लिए लगातार काम करते हैं और यह शानदार है कि हमने जो सोल्यूशन बनाए उनसे हमारे काम को मान्यता मिली. अवार्ड हमारे मौजूदा कस्टमर के साथ रिलेशनशिप को मजबूत करते हैं और नए ग्राहकों को हमारे काम का सबूत देते हैं कि हम वास्तव में Amazon पर सफलता का ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे हैं.”
आज ही अप्लाई करें
सबमिशन 1 मई को खुल गए हैं और 9 जून, 2023 तक खुले रहेंगे. हम सितंबर में फ़ाइनलिस्ट की घोषणा करेंगे और 23 अक्टूबर को न्यूयॉर्क सिटी में पार्टनर अवार्ड समारोह में विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी.