Amazon Shopper Panel के ज़रिए इनसाइट देना

16 दिसंबर, 2022 को अपडेट किया गया

Amazon खरीदार पैनल सिर्फ़ इन्विटेशन पर ऑप्ट-इन करके शामिल हुआ जा सकने वाला प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के ज़रिए पैनलिस्ट अपनी हिस्सेदारी के एवज़ में हर महीने रिवॉर्ड पा कर सकते हैं—इसके लिए खास तौर से, उन्हें Amazon के अलावा अन्य स्टोर से की गई खरीदारी की रसीदें शेयर करनी होती हैं या छोटा सा सर्वे पूरा करना होता है. पैनल में हिस्सा लेने से ब्रैंड को बेहतर प्रोडक्ट ऑफ़र करने और ऐड से होने वाले सम्बंध को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. पैनल से ब्रैंड को इस बारे में भी इनसाइट पाने में मदद मिलती है कि उनके ऐड किस तरह से उनके बिज़नेस के लक्ष्य को सपोर्ट कर सकते हैं. जैसे, ब्रैंड की ओर से पैनल सर्वे के एग्रीगेट किए गए और अनाम जवाबों के हिसाब से Amazon Brand Lift (बीटा) की स्टडी की जा सकती है, ताकि यह मापा जा सके कि उनके Amazon Ads कैम्पेन से ब्रैंड के बारे में जागरूकता और खरीदने के मकसद पर क्या असर पड़ता है. इससे एडवरटाइज़र को मार्केटिंग में लगाई गई अपनी रकम के असर को मापने का तेज़, आसान और किफ़ायती ज़रिया मिलता है.

आज से, पैनलिस्ट के पास हिस्सा लेने का तीसरा तरीका भी मौजूद है: ऐड की पुष्टि करना. ऐड की पुष्टि करने की सुविधा को ऐक्टिवेट करना चुन कर, पैनलिस्ट हमें यह बता देते हैं कि Amazon के किन ऐड को उन्होंने अपने मोबाइल डिवाइस पर देखा था. इसमें Amazon की अपनी खुद की एडवरटाइज़िंग या Amazon Ads के ज़रिए एडवरटाइज़ करने वाले थर्ड-पार्टी बिज़नेस के ऐड शामिल हो सकते हैं. ऐड की पुष्टि करने की सुविधा ऐक्टिवेट करने का विकल्प चुनने वाले पैनलिस्ट को हर महीने इनाम मिलते हैं. Amazon खरीदार पैनल की अन्य सुविधाओं की तरह ही, ऐड की पुष्टि करने की सुविधा लेना 100% ऑप्ट-इन है और इसे किसी भी समय बंद किया जा सकता है.

हम डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हैं—कस्टमर के साथ हमारे विश्वास को कायम रखना बेहद मायने रखता है. Amazon खरीदार पैनल के हिस्से के तौर पर प्रतिभागियों की ओर से शेयर की जाने वाली सभी जानकारी को हमारे प्राइवेसी नोटिस के मुताबिक सख्ती से संभाला जाता है और पैनलिस्ट उस पर पूरा कंट्रोल रखते हैं—हमें सिर्फ़ वह जानकारी मिलती है जिसे उन्होंने साफ़ तौर पर देने के लिए चुना है और पैनलिस्ट किसी भी समय रसीदें डिलीट कर सकते हैं या हिस्सा लेना बंद कर सकते हैं. जब कोई पैनलिस्ट ऐप में से रसीद को डिलीट करता है, तो हमारे सिस्टम में रसीद की सारी जानकारी भी डिलीट हो जाती है.

Amazon Shopper Panel कुछ ही Amazon कस्टमर के लिए उपलब्ध है; फ़िलहाल ऐड वेरीफ़िकेशन की सुविधा US, CA, DE, ES, FR*और UK में पैनलिस्ट के लिए उपलब्ध है.
Amazon Shopper Panel या ऐड वेरीफ़िकेशन की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
*ऐड वेरीफ़िकेशन की सुविधा फ़्रांस में सिर्फ़ iOS पर उपलब्ध है