Amazon Ads फिर से शुरू, IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन का विस्तार करना

28 फरवरी 2020

क्रिश्चियन मार्टिन की पेशकश
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर

IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड 1.1 प्रमाणित

इंटरनेट एडवरटाइज़िंग ब्यूरो (IAB UK) ने सपोर्ट कैटेगरी के तहत हमारे IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन का नवीनीकरण किया है. साथ ही, क्रेता और डायरेक्ट सेलर की कैटेगरीज़ के तहत सर्टिफिकेशन दिया गया.

IAB UK, यूनाइटेड किंगडम में डिजिटल इंडस्ट्री बॉडी है जो डिजिटल एडवरटाइज़िंग के लिए एक ज़्यादा बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड का मकसद ऐड से जुड़े धोखाधड़ी को कम करना, डिजिटल एडवरटाइज़िंग अनुभव में सुधार करना और ब्रैंड सुरक्षा को बढ़ाना है. हमें इस सर्टिफिकेशन और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बेहतर करने में खुशी हो रही है, जिससे हमारे एडवरटाइज़िंग और रिटेल कस्टमर के लिए पारदर्शिता बढ़ रही है.

IAB UK के डिजिटल ऐड स्टैंडर्ड मैनेजर केरेन ताल ने कहा कि "डिजिटल एडवरटाइज़िंग के लिए ज़्यादा बेहतर भविष्य बनाने के लिए, गोल्ड स्टैंडर्ड IAB UK की रणनीति का एक अहम हिस्सा है." "यह उपलब्धि बेहतरीन तरीके को बनाए रखने, डिजिटल ऐड धोखाधड़ी से लड़ने और डिजिटल सप्लाई चेन में पारदर्शिता में सुधार करने के लिए Amazon की प्रतिबद्धता के बारे में बताती है - इस तथ्य से पुष्टि होती है कि कंपनी में कई बिज़नेस यूनिट ने सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी प्रक्रिया की है."

quoteUpगोल्ड स्टैंडर्ड डिजिटल एडवरटाइज़िंग के लिए ज़्यादा बेहतर भविष्य बनाने के लिए IAB UK की रणनीति का एक अहम हिस्सा है.quoteDown
– केरेन ताल, डिजिटल ऐड स्टैंडर्ड मैनेजर, IAB UK

Amazon Ads के IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन को IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड 1.1 मानदंडों के मुताबिक अलग से ऑडिट किया गया था. साथ ही, यूके में प्रोग्रामेटिक रूप से बेचे जाने वाले सभी ऐड फॉर्मेट और प्रोडक्ट को शामिल करता है. हमारे IAB UK गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन की स्थिति को गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफ़ाइड और रजिस्टर्ड पेज पर किसी भी समय सत्यापित किया जा सकता है.