ब्राज़ील में Amazon Ads लॉन्च किया गया

30 अक्टूबर, 2020

दिसंबर 2012 में लॉन्च हुए Amazon.com.br से हर महीने लाखों ख़ास विज़िटर जुड़ते हैं1 जो Amazon पर ना सिर्फ़ ख़रीदारी करने, बल्कि नए प्रोडक्ट और ब्रैंड की खोज करने के लिए भी आते हैं. ऐड कैम्पेन की पहुँच बढ़ाने में बिज़नेस की मदद के लिए, हमें यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज हम ब्राज़ील में Amazon Ads लॉन्च कर रहे हैं.

Amazon Ads के ज़रिए एजेंसी और एडवरटाइज़र, कस्टमर को उन जगहों पर सम्बंधित मैसेज डिलीवर कर सकते हैं, जहाँ वे समय बिताते हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे Amazon पर बेचते हैं या नहीं.

हम एडवरटाइज़र और एजेंसी के साथ काम करते रहने के लिए उत्साहित हैं, ताकि उन्हें अपना बिज़नेस बढ़ाने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल सके.

ब्राज़ील में उपलब्ध Amazon Ads प्रोडक्ट के सुइट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं. इसमें आपको Amazon DSP (डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म) से खरीदे गए डिस्प्ले और वीडियो ऐड और कस्टम एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन की भी जानकारी मिलेगी.

सोर्स

1Comscore, 2020