Amazon Ads को TAG सर्टिफ़ाइड अगेंस्ट फ़्रॉड सील अवॉर्ड मिला
12 नवम्बर, 2019
क्रिश्चियन मार्टिन की पेशकश
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Amazon Ads को Trustworthy Accountability Group (TAG) से ख़रीदार, डायरेक्ट सेलर और इन्टरमीडियरी के रूप में सर्टिफ़ाइड अगेंस्ट फ़्रॉड सील अवॉर्ड मिला है. Sponsored Brands, Sponsored Products और Amazon DSP जैसे Amazon Ads प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके कैम्पेन चलाने वाले एडवरटाइज़र और एजेंसी को भरोसा है कि उनके ऐड पर ख़र्च में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड प्रोटेक्शन अगेंस्ट इनवैलिड ट्रैफ़िक (IVT) है जिसे TAG की गाइडलाइन का पालन करने के लिए अलग से ऑडिट किया गया है.
TAG एक इंडस्ट्री बॉडी है जिसका उद्देश्य धोखाधड़ी को ख़त्म करना, मैलवेयर का मुकाबला करना, पाइरेसी से लड़ना और डिजिटल एडवरटाइज़िंग में ब्रैंड सुरक्षा को प्रमोट करना है. Amazon Ads डिजिटल एडवरटाइज़िंग में भरोसा जगाने के TAG के मिशन के लिए पूरी तरह कायम है. हम TAG लीडरशिप काउंसिल के सदस्य हैं, जो TAG के इनीशिएटिव के लिए ऑपरेशन से जुड़े फ़ैसले लेने वाली संस्था है. साथ ही, हम TAG के एंटी फ़्रॉड वर्किंग ग्रुप के सदस्य भी हैं, जो TAG सर्टिफ़ाइड अगेंस्ट फ़्रॉड प्रोग्राम की देखरेख करता है. इसके आलावा, हम बिज़नेस ट्रांसपेरेंसी कमेटी की सह-अध्यक्षता करते हैं और इन्वेंट्री क्वालिटी गाइडलाइन और एंटी-मालवेयर वर्किंग ग्रुप के सदस्य हैं.
Amazon Ads का TAG सर्टिफ़ाइड अगेंस्ट फ़्रॉड सील ग्लोबल एडवरटाइज़िंग ऑपरेशन से जुड़े कामों और सभी ऐड फ़ॉर्मेट और प्रोडक्ट को कवर करता है. हमारा TAG-ID 4582cc3fa09ce42f है और हमारा TAG सर्टिफ़िकेट स्टेटस TAG रजिस्ट्री पर कभी भी वेरिफ़ाई किया जा सकता है.