ख़रीदारों को एंगेज करने और अपडेट को आसान बनाने के लिए Stores के 5 नए फ़ीचर

14 जनवरी 2020

सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, बॉबी अग्रवाल और प्रोडक्ट मैनेजर,
हरजोत ग्रेवाल द्वारा लिखा गया

Amazon पर, Stores आपके ब्रैंड एक्सपीरियंस का केंद्र हैं. Amazon पर, Stores फ़्री और डेडिकेटेड डेस्टिनेशन हैं, जहां आप अपनी ब्रैंड स्टोरी बताने और अपने सेलेक्शन को खरीदारों को दिखाने के लिए, क्यूरेट किया गया कॉन्टेंट और मल्टीमीडिया एसेट इस्तेमाल कर सकते हैं.

हमने ऐसे नए फ़ीचर रिलीज़ किए हैं, जिनकी मदद से आप रिच और ज़्यादा एंगेजिंग कॉन्टेंट एक्सपीरिएंस का इस्तेमाल करके अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट को शोकेस कर सकते हैं. हमने आपके लिए अपने Store को अपडेट करना भी आसान बना दिया है, ताकि आप वापस आने वाले कस्टमर के लिए उसे फ़्रेश रख सकें.

आइए, नए फ़ीचर पर एक नज़र डालते हैं.

1. प्रोडक्ट की खरीदारी के मुताबिक इमेज का कलेक्शन

प्रोडक्ट की खरीदारी के मुताबिक इमेज की मदद से, आप कस्टमर को ऐसी रिच लाइफ़स्टाइल इमेज का इस्तेमाल करके प्रेरित कर सकते हैं जो आपके पोर्टफ़ोलियो में, कॉम्प्लिमेंटरी प्रोडक्ट के साथ अलग सेटिंग और कलेक्शन में आपके प्रोडक्ट दिखाती हैं. आप इमेज में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदारी के मुताबिक बना सकते हैं, जिससे कस्टमर फ़ीचर्ड प्रोडक्ट के नाम, कीमत, कस्टमर रेटिंग और Prime की उपलब्धता जैसी बुनियादी जानकारी देखने के लिए उन पर क्लिक कर सकते हैं. वे प्रोडक्ट को कार्ट में भी जोड़ सकते हैं या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर जा सकते हैं. इसकी मदद से, खरीदार कुछ ही क्लिक में प्रेरित होने से आगे बढ़ते हुए खरीदारी कर सकते हैं.

प्रोडक्ट कलेक्शन पोर्टफ़ोलियो

2. टेक्स्ट वाली इमेज

अब आपके पास इमेज में टेक्स्ट ओवरले जोड़ने का विकल्प है. इस फ़ीचर की मदद से इमेज में जानकारी वाला टेक्स्ट डाल सकते हैं—इसमें पसंद के मुताबिक लोकेशन, साइज़, अलाइनमेंट और कलर शामिल हैं—ताकि उन प्रोडक्ट और सेलेक्शन के बारे में बेहतर तरीके से बताया जा सके जिन्हें आप शोकेस करना चाहते हैं. और इमेज पर टेक्स्ट का इस्तेमाल करके Store के सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) में सुधार लाया जा सकता है. इससे, Store पर थर्ड-पार्टी सर्च इंजन से मिलने वाला ट्रैफ़िक बढ़ सकता है.

टेक्स्ट के साथ प्रोडक्ट कलेक्शन पोर्टफ़ोलियो

3. बल्क और आउट-ऑफ़-स्टॉक प्रोडक्ट मैनेजमेंट

प्रोडक्ट अलग-अलग अपलोड करने के बजाय अब आप प्रोडक्ट ग्रिड और फ़ीचर्ड-डील टाइल में बल्क में प्रोडक्ट अपलोड कर सकते हैं. आप आउट ऑफ़ स्टॉक प्रोडक्ट को ऑटोमैटिकली छिपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. इससे कस्टमर का शॉपिंग एक्सपीरिएंस बेहतर होगा और Store को आसानी से और फटाफट अपडेट रखा जा सकेगा.

4. Stores शेड्यूलिंग

अपने Store को मैनेज करना आसान बनाने के लिए, अब आप शेड्यूल की गई तारीख और समय पर अपडेट पब्लिश कर सकते हैं. इससे आप आगे का प्लान कर पाएंगे और Store के पब्लिशिंग शेड्यूल को नई रिलीज़, सीज़नल चेंज और ब्रैंड अपडेट के हिसाब से अलाइन कर पाएँगे. जब आप अपने अपडेट किए गए Store को पब्लिशिंग के लिए सबमिट करेंगे, तो आप ऐसी तारीख और समय का अनुरोध कर सकेंगे जब बदलाव कस्टमर के लिए लााइव होंगे.

5. Stores के नए लिंक

अपने Amazon खरीदारों के लिए एक नया तरीका लॉन्च किया है जिससे वे संबंधित Stores ढूँढ सकते हैं. आपके Sponsored Brands ऐड के सामान्य लैंडिंग पेज पर फ़ीचर किए गए प्रोडक्ट के अलावा, हम अब आपके ब्रैंड लोगो को पेज के नीचे जोड़ेंगे, जिस पर क्लिक करके कस्टमर आपके Store पर जा सकेंगे. हम ऐसे नए तरीके भी खोज रहे हैं जिनकी मदद से खरीदार Amazon पर आपके Store खोज पाएँगे. इसलिए, यह ज़रूरी हो जाता है कि आप Stores बिल्डर में ब्रैंड लोगो अपडेट करें (अगर अब तक नहीं किया है, तो) और उसे अपडेट करके रखें.

इन नए फ़ीचर का इस्तेमाल करके अपने Store को कस्टमर के लिए और बेहतर अनुभव बनाएँ. अगर आपने अभी तक Store नहीं बनाया है, तो इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारी साइट पर जाएँ.