मीडिया क्षेत्र की महिला लीडर्स ने वैश्चिक महामारी के दौरान काम करते हुए ये 5 सबक सीखें

महिला लीडर्स का ग्रुप

2 अगस्त 2022 | पेश करने वाले: ज़रीन इमाम, सीनियर कॉन्टेंट और एडिटोरियल मैनेजर

McKinsey की 2021 की स्टडी के अनुसार वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से ही घर का काम बढ़ने, बच्चों का ध्यान रखने और करियर की जिम्मेदारियों को संभालने के मामले में महिलाओं पर ज़्यादा प्रभाव पड़ा है. 1 नेशनल वुमन लॉ सेंटर की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक महामारी के दौरान लगभग 20 लाख महिलाओं ने वैश्विक महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी या उन्हें इस दौरान अपना काम छोड़ना पड़ा. 2और इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन की 2021 की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 और 2020 के दौरान, वैश्विक रूप से महिलाओं का रोजगार 4.2% तक कम हो गया, यह पुरुषों के रोजगार में हुई कमी से एक प्रतिशत ज़्यादा था.3

जिन महिलाओं ने नौकरी करना जारी रखा, उनमें से कई महिलाओं को अपने परिवार, स्वास्थ्य, पेशे और निजी जिम्मेदारियों को मैनेज करने के लिए खुद को उस हिसाब से ढालना पड़ा. Amazon Ads और UK के संगठन वुमन इन एडवरटाइज़िंग एंड कम्युनिकेशन लीडरशिप (WACL) ने एक पैनल होस्ट किया, जिसमें एडवरटाइज़िंग और मीडिया इंडस्ट्री की चार लीडर्स को फ़ीचर किया गया, जिन्होंने इस बारे में बात की कि वे काम के बदलते हुए माहौल में किस तरह खुद को ढाल रही हैं और उन बदलावों से उनकी पेशेवर और निजी जिंदगियों पर क्या असर पड़ा है.

यहां ऐसी पांच मुख्य बातें बताई गई हैं, जो एडवरटाइज़िंग और मीडिया क्षेत्र में लीडरशिप पोज़ीशन पर काम करने वाली महिलाओं ने इस बारे में शेयर की हैं महिलाओं के लिए काम की और निजी जगहें ज़्यादा उचित किस तरह बन सकती हैं.

1. जब भी मुमकिन हो जिम्मेदारियां बांटें

Sainsbury की ब्रैंड कम्युनिकेशन और क्रिएटिव की डायरेक्टर राधा डेविस ने बताया कि वैश्विक महामारी के पीक के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और अपने पेशेवर करियर में जिम्मेदारियों को बदलते हुए देखा. डेविस के अनुसार, चूंकि ज़्यादा लोग घर पर थे, लैपटॉप पर काम कर रहे थे, इसलिए यह ज़्यादा नज़र आने लगा कि महिलाएं उनके घर और ऑफ़िस की जिम्मेदारियों के बीच कितने ज़्यादा काम एक साथ संभाल रही थीं.

“मुझे लगता है कि महिलाएं अपने पार्टनर से ज़्यादा मदद मांगने लगी और इसके चलते पुरुष अपने हिस्से की उचित जिम्मेदारियां निभा पाए. यह वाकई बहुत सकारात्मक चीज है,” डेविस ने कहा. “वैश्विक महामारी के दौरान फ़्लेक्सिबल तरीके से काम करने का चलन बढ़ने से भी मदद मिली. मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि अब मेरी टीम के पुरुष स्कूल के प्ले देखने के लिए जाने या अपने बच्चों को पार्टी पर ले जाने के लिए छुट्टी ले रहे हैं. मुझे वाकई लगता है कि वैश्विक महामारी के दौरान जिम्मेदारी बांटने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी चल रहा है.”

Amazon Ads में रिटेल और हॉस्पिटेलिटी की प्रमुख, ,लॉरा बेल्चर के अनुसार वे अन्य कंपनी में काम करने वाले ज़्यादा पुरुष साथियों को अपने परिवारों के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी लेते हुए देख रही हैं. “मुझे LinkedIn पर पुरुषों की ऐसी कई पोस्ट दिखाई देने लगी हैं, जिनमें वे अपनी पेरेंटल छुट्टी के अनुभवों को शेयर कर रहे हैं या अपने नेटवर्क को बता रहे हैं कि वे मुख्य रूप से बच्चों का ख्याल रखने के लिए करियर ब्रेक ले रहे हैं, जो अविश्वसनीय है. मैंने पहले ऐसा नहीं देखा था,” उन्होंने कहा. “मुझे उम्मीद है कि हमें और ज़्यादा माता-पिता समान जिम्मेदारियां लेते हुए दिखाई देंगे, खास तौर से वे छोटे बच्चों के लिए ऐसा करेंगे.”

2. मुश्किल विषयों पर बातचीत के लिए समय निकालें

वैश्विक महामारी के कारण काम करने की स्थितियों में कई बदलाव हुए हैं. Quiet Storm एजेंसी की CEO और पार्टनर, रनिआ रॉबिन्सन ने कहा कि ऐसे बदलाव होने के कारण अब समय आ गया है कि मीडिया और एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाएं अपने पार्टनर के साथ मुश्किल विषयों पर बातचीत करें.

“वैश्विक महामारी के कारण घर पर सही तरीके से काम को बांटने के बारे में बातचीत करने का अवसर पैदा हुआ है. इसके कारण कपल इस बात का फिर से मूल्यांकन और आकलन कर पाए कि उनके घर में क्या चीजें काम करती हैं. सबसे ख़राब स्थिति में इसका यह मतलब रहा है कि महिलाएं बहुत ज़्यादा प्रभावित हुई हैं. लेकिन अगर हम ये बातचीत कर पाए हैं तो यह वाकई अच्छी चीज है,” रॉबिन्सन ने कहा.

3. फ्लेक्सिबल समाधान आज़माएं

पैनल की कई स्पीकर ने काम के फ्लेक्सिबल घंटों के महत्व पर बात की और इस बात पर रोशनी डाली कि कर्मचारियों द्वारा हाइब्रिड या रिमोट माहौल में काम करना जारी रखने पर उनकी मदद करने के लिए ज़्यादा समाधानों की ज़रूरत हैं. रॉबिन्सन ने कहा कि उनकी टीम सक्रिय रूप से काम करने के फ्लेक्सिबल तरीके को प्रमोट कर रही हैं.

“हम टूलकिट और फ़्रेमवर्क दे रहे हैं, जिन्हें लोग WACL की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे कई एम्पलायर हैं, जो काम करने के फ्लेक्सिबल विकल्प दे रहे हैं. यह शायद कॉर्पोरेट वर्क कल्चर के लिए वैश्विक महामारी से निकली सबसे अच्छी चीज है,” रॉबिन्सन ने जोड़ा.

4. सहानुभूति के साथ लीड करें

रॉबिन्सन ने कहा कि चूंकि कई लोग लंबे समय तक काम करते हैं, इसलिए कर्मचारियों को नौकरी पर बनाए रखने और कर्मचारियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सहानुभूति बनाए रखना ज़रूरी है.4

“वैश्विक महामारी के दौरान सहानुभूति दिखाने वाली लीडरशिप बहुत अहम बन जाती है. और यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए नहीं हैं, लेकिन हम उन क्षेत्रों में बेहतर हैं. इस कारण से महिलाओं की लीडरशिप अहम हो जाती है और इसने महिला लीडर्स के लिए अवसर पैदा किया.” रॉबिन्सन ने कहा. “लेकिन इससे महिला लीडर्स पर उस तरह की लीडरशिप डिलीवर करने का बहुत ज़्यादा दबाव भी बनता है.”

लंदन में आयोजित हुए State of Women at Work पैनल चर्चा के दौरान महिला लीडर्स ने काम की जगह पर सहानुभूति दिखाने वाली लीडरशिप के महत्व पर चर्चा की.

5. खुद के साथ नरमी बरतें

पैनल को मॉडरेट करने वाली Glamour की यूरोपीय एडिटोरियल डायरेक्टर, डेबोरा जोसेफ़ ने कहा कि महिलाओं के लिए यह याद रखना अहम था कि वे खुद के साथ भी नरमी बरतें.

“कभी न कभी आपको बस खुद के साथ नरमी बरतनी होगी और सोचना होगा कि मैं बेहद ख़राब और मुश्किल परिस्थितियों में जितना मुमकिन हो सकता है उतना अच्छा काम कर रही हूं. मैंने मेरी टीम का सेटअप देखा और उनमें से कुछ लोग साथियों के साथ रह रहे थे या किचन तक सीमित थे. उन्होंने मुझे और मेरे बच्चों तथा कुत्तों के साथ घर पर मेरी हास्यास्पद स्थिति को देखा. अब यक़ीनन हमारे अंदर सहानुभूति है, जो मुझे लगता है कि पहले नहीं थी,” जोसेफ़ ने कहा.

पैनलिस्ट ने इस बारे में विस्तार से बात की कि किस तरह वर्क कल्चर बेहतर हुए हैं और विनम्र, संबंधित और सहानुभूतिपूर्ण बने रहना क्यों ज़रूरी है.

1 “Women in the workplace,” McKinsey & Company, वैश्विक, 2021.
2 Covid-19 के दौरान नौकरियों से जुड़ी रिपोर्ट, नेशनल वुमन लॉ सेंटर, अमेरिका, 2020.
3 “Women’s rights to work and at work at the core of the COVID-19 recovery,” इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइज़ेशन, 2021, वैश्विक .
4 रिसर्च के अनुसार, “We work longer hours during the COVID-19 pandemic,” Forbes, अमेरिका, 2021.