Amazon मार्केटिंग क्लाउड का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के 4 टिप्स

09 दिसंबर 2021 | मैट मिलर, सीनियर द्वारा कॉपीराइटर

कई एडवरटाइज़र सर्च, डिस्प्ले, वीडियो और ऑडियो में अपनी मार्केटिंग की परफ़ॉर्मेंस जानने के लिए ज़्यादा ट्रांसपरेंसी और लचीलापन चाहते हैं. यही वजह है कि Amazon Ads Amazon Marketing Cloud (AMC) उपलब्ध कराता है जो AdTech सूट के भीतर प्राथमिक एनालिटिक्स इंजन है. यह एडवरटाइज़र को अपने मीडिया इन्वेस्टमेंट के प्लान, मेजरमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन से ज़्यादा से ज़्यादा हासिल करने में मदद करता है.

“AMC एक ताकतवर टूल है जो अलग-अलग एनालिटिकल आकांक्षाओं को सपोर्ट कर सकता है और आपके मेजरमेंट गेम को बढ़ा सकता है. हम उस कीमत को लेकर उत्साहित हैं जिसे यह ब्रैंड और एजेंसी के लिए लेकर आ सकता है,” अक्टूबर में unBoxed में Amazon Ads के सीनियर टेक्निकल प्रोडक्ट मैनेजर क्रिस्टल एस्ट्राचन ने कहा. “AMC को कस्टम एनालिटिक्स को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसका मतलब है ब्रैंड और एजेंसी कुछ नया करने वाले और साहसी हो सकते हैं.”

unBoxed के दौरान, एस्ट्राचन ने AMC के बारे में गहराई से बात की और ब्रैंड को कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताए जिससे वह प्रोडक्ट का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठा सकते हैं.

सीखना सबसे अहम है

जैसा कि एस्ट्राचन कहते हैं, Amazon Ads सभी हितधारकों को AMC के काम करने के तरीकों और डेटासेट से परिचित होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ऐसा करने के लिए AMC यूज़र इंटरफे़स में इंस्ट्रक्शनल क्वेरी को पढ़ना सही रहेगा.

एस्ट्राचन कहते हैं कि, “AMC को समझना सिर्फ़ व्यावहारिक यूज़र्स के लिए नहीं है.” हम चाहते हैं कि मीडिया प्लानर, ब्रैंड रणनीतिकार और अन्य बिज़नेस लीडर सहित सभी हितधारक AMC के डेटासेट और काम करने के तरीकों से परिचित हों. यह तरीका सभी हितधारकों को संबंधित सवाल बनाने में मदद करता है और डेटा विश्लेषक टीमों को सही नजरिया देता है.”

quoteUpहम चाहते हैं कि मीडिया प्लानर, ब्रैंड रणनीतिकार और अन्य बिज़नेस लीडर सहित सभी हितधारक AMC के डेटासेट और काम करने के तरीकों से परिचित हों.quoteDown
— क्रिस्टल एस्ट्राचन, सीनियर टेक्निकल प्रोडक्ट मैनेजर, Amazon Ads

पीछे जाकर काम करने की कोशिश करें

एस्ट्राचन ने सुझाव दिया कि AMC का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र को अपने लक्ष्यों के पीछे से काम शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए.

“इसका मतलब यह है कि आपको बिज़नेस संबंधी उन प्रश्नों को तैयार करना चाहिए जिनका आप जवाब देना चाहते हैं, फिर यह सोचें कि आप इन इनसाइट का इस्तेमाल किस तरह करेंगे,” एस्ट्राचन ने कहा.

quoteUpअंत को ध्यान में रख कर शुरू करने से आप लक्ष्य के पीछे की ओर जाकर काम कर सकते हैं और स्पष्ट उद्देश्य के साथ AMC का इस्तेमाल कर सकते हैं.quoteDown
— क्रिस्टल एस्ट्राचन, सीनियर टेक्निकल प्रोडक्ट मैनेजर, Amazon Ads

कोलैबोरेशन को ध्यान में रखें

AMC का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने के लिए, एस्ट्राचन ने कहा कि हितधारकों के लिए यह पक्का करना ज़रूरी है कि मार्केटिंग और एनालिटिक्स टीम में आपसी सहयोग हो. एस्ट्राचन ने बताया कि, मार्केटिंग टीमें मेजरमेंट की ज़रूरतों के बारे में पूछ सकती हैं और कैम्पेन रणनीतियों को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए AMC के इनसाइट का फ़ायदा उठा सकती हैं, जबकि एनालिटिक्स टीम जो AMC के व्यावहारिक यूज़र हैं, वे AMC से निकली रिपोर्ट से प्रश्न बना सकती हैं और नीतजे दूंढ सकती हैं.

quoteUpअलग-अलग टीमों के लिए एंड-टू-एंड इनसाइट प्लानिंग, खोज और एप्लिकेशन को कारगर बनाने के लिए आपस में बातचीत और सहयोग करना ज़रूरी है.quoteDown
— क्रिस्टल एस्ट्राचन, सीनियर टेक्निकल प्रोडक्ट मैनेजर, Amazon Ads

ज़रूरत के हिसाब से पिवट के लिए तैयार रहें

जैसा कि एस्ट्राचन ने कहा है कि, इनसाइट का विकास एक चलते रहने वाला प्रोसेस है और ब्रैंड के लिए दिमाग खुला रखना और चुस्त रहना ज़रूरी है.

चूंकि एडवरटाइज़र AMC के साथ काम करते हैं और अपनी रणनीतियां बनाते हैं, इसलिए एस्ट्राचन ब्रैंड को जोश में रहने और अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. “कुछ सवाल पूछें. आप जो सीखते हैं उसे दोहराने के लिए तैयार रहें. और खोज व सीखने का मज़ा लें,” एस्ट्राचन ने कहा.

Amazon मार्केटिंग क्लाउड के बारे में ज़्यादा जानें या शुरू करने के लिए अपने Amazon Ads के अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.