Sponsored Brands में किए गए 3 नए सुधार

8 जुलाई, 2019

स्कॉट कॉलिन्स, प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर द्वारा

Sponsored Brands के लिए आधा साल बहुत अच्छा रहा था. मोबाइल से जुड़े नए क्रिएटिव, डाइनैमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ किया गया कॉन्टेंट और नए कैम्पेन को कंट्रोल करते हुए सभी चीज़ों पर ध्यान देना मुश्किल हो सकता है. मदद करने के लिए, हमारे टॉप तीन रिलीज़ से जुड़ी खास जानकारी दी गई है.

1. हमने बड़े स्तर पर मैच की सुविधा में कुछ चीज़ें अपडेट की हैं, जो और खरीदार तक पहुंचने में और एडवरटाइज़िंग कीमत को कंट्रोल करने में मदद करेंगी.

  • Sponsored Brands अब कैम्पेन मैनेजर और कैम्पेन बिल्डर में नेगेटिव कीवर्ड टार्गेटिंग ऑफ़र करते हैं. नेगेटिव कीवर्ड आपके ऐड को दिखने से तब रोकते हैं, जब खरीदार की शॉपिंग क्वेरी आपके नेगेटिव कीवर्ड से मैच करती है. अब नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल व्यापक, वाक्यांश और सटीक मैचिंग प्रकार के साथ भी किया जा सकता है, ताकि आपके ऐड को उन शॉपिंग टर्म के लिए नहीं दिखाया जाए जो आपके बिज़नेस के उद्देश्य से मेल नहीं खाते.
  • Sponsored Brands बड़े स्तर पर मैच में अब वेरिएशन जैसे कि बहुवचन, समानार्थी या कीवर्ड से जुड़े अन्य शब्द शामिल हैं. उदाहरण के लिए, बड़े स्तर पर मैच का इस्तेमाल करके “shoes” को टार्गेट करने वाले ऐड “sneakers” के लिए खरीदार की क्वेरी पर दिख सकते हैं. इससे आपको ऐसे और खरीदार तक पहुंचने में मदद मिल सकती है, जिन्हें शायद आपके प्रोडक्ट में दिलचस्पी हो.
  • बड़े स्तर पर मैच की कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद करने के लिए, Sponsored Brands अब बड़े स्तर पर मैच को मॉडिफ़ाय करने का भी ऑफ़र देते हैं. बड़े स्तर पर मैच को मॉडिफ़ाय करने की सुविधा यह पक्का करती है कि कुछ कीवर्ड हमेशा उन शॉपिंग टर्म में शामिल हों जिस पर आप बिडिंग करते हैं. शब्द से पहले “+” को जोड़कर बड़े स्तर पर मैच को मॉडिफ़ाय करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर “+men shoes” कीवर्ड के साथ बड़े स्तर पर मैच का इस्तेमाल किया जाता है, तो ऐड उन क्वेरी से मैच करेगा जिसमें “men” शब्द होगा और हो सकता है कि वे “men sneakers” या “running shoes for men” जैसे शॉपिंग टर्म से भी मैच करे. लेकिन वे “running shoes” से मैच नहीं करेगा. यह फ़ंक्शनैलिटी पक्का करने में मदद करेगी कि आपसे एंगेज हुए खरीदार न चूकें.

2. मोबाइल ऐड अनुभव अब स्टैटिक इमेज और हेडलाइन तक सीमित नहीं है.

हमने हाल ही में Sponsored Brands के मोबाइल ऐड क्रिएटिव को कैरोसेल फ़ॉर्मेट पर अपडेट किया है, जो प्रोडक्ट के ASIN, हेडलाइन और ब्रैंड लोगो को डिस्प्ले करेगा. Amazon पर हर महीने 90 मिलियन लोग सिर्फ़ मोबाइल का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं,1 तो इस अपडेट की मदद से इन कस्टमर के शॉपिंग अनुभव को और डाइनैमिक बनाया जा सका. इस अपडेट का फ़ायदा उठाकर मोबाइल चैनल कस्टमर के शॉपिंग अनुभव को और ज़्यादा डाइनैमिक बना पाए.

3. हमने एक नया प्रोडक्ट ऑप्टिमाइज़ेशन फ़ीचर पेश किया है, जो ज़्यादा डाइनैमिक Sponsored Brands ऐड की मदद से खरीदार को एंगेज करने में मदद करते हैं.

नया प्रोडक्ट ऑप्टिमाइज़ेशन फ़ीचर आपके Store या लैंडिंग पेज से संदर्भ के अनुसार ज़्यादा संबंधित ASIN को चुन लेता है, जिससे संबंधित ऐड के साथ खरीदार को एंगेज करने में मदद मिल सके.

ये सारे नए फ़ीचर आज कैम्पेन मैनेजर, कैम्पेन बिल्डर और Amazon Ads API पर उपलब्ध हैं.

मार्केटप्लेस के हिसाब से फ़ीचर की उपलब्धता अलग-अलग होती है.

1 सोर्स: comScore, 2018.